Jaivardhan News

आखिर कोरोना संक्रमण की जंग जीत गया राजसमंद

Corona14.6.21 https://jaivardhannews.com/rajsamand-won-the-battle-of-corona/

ठीक ढाई माह की समयावधि में कोरोना संक्रमण की उल्टी गिनती शुरू होने के बाद सोमवार का दिन राजसमंद जिले के लिए बड़ा ही खुशनसीब वाला रहा। 74 दिन बाद आज कोई नया कोरोना पॉजीटिव नहीं मिला। हालांकि यह दु:खद बात है कि मोलेला व कल्लाखेड़ी में 2 युवकों की मौत हो गई और अब सक्रिय पॉजीटिव 49 है। 13 जून को जिलेभर में संदिग्ध 280 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर भिजवाए गए थे और आज सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव रही।
दूसरी लहर घातक, मगर राहत भी जल्दी
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर घातक रही, मगर संक्रमण से राहत भी जल्दी मिली। जहां अप्रैल माह में 34 हजार 93 लोगों के सैम्पल लिए। अप्रैल माह में 5 हजार 730 कोरोना पॉजिटिव मिले। अप्रैल माह में राजसमंद विधानसभा के उपचुनाव थे। ऐसे में चुनाव के बाद एकदम से कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। अप्रैल के बाद भी मरीजों की संख्या मई में भी बढ़ती रही। मई माह में 36 हजार 421 लोगों के सैंपल लिए। मई माह में 6322 कोरोना के मरीज मिले, जो अप्रैल माह से 592 कोरोना के मरीज अधिक थे। जून माह की शुरुआत से ही कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी होने लगी। 6 से 11 जून के बीच में इकाई की संख्या में ही कोरोना पॉजिटिव आए।
जून में 13 दिनों में मिले संक्रमित
जून माह के 13 दिनों में 126 कोरोना पॉजिटिव मिले। 1 जून को 22, दो जून को 22, तीन जून को 14, 4 जून को 22, 5 जून को 6, 6 जून को 8, 7 जून को 3, 8 जून को 8, 9 जून को 5, 10 जून को 3, 11 जून को 11, 12 जून को 1 व 13 जून को 1 कोरोना पॉजिटिव आया। 14 जून को संक्रमितों की संख्या शून्य रही।

Exit mobile version