Jaivardhan News

Rajsamand : भीम में भाजपा के समर्थन में योगी आदित्यनाथ की जनसभा, जनता से की वोट की अपील

Rajsamand

01 https://jaivardhannews.com/rajsamand-yogis-public-meeting-in-bhima/

राजसमंद लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ के समर्थन में भीम में योगी की जनसभा आयोजित हुई। जनसभा में सीएम योगी व महिमा कुमारी ने उद्बोधन देकर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। सभा में भाजपा के पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता मौजूद थे। साथ योगी ने देश में किए जा रहे भाजपा के कामों को गिनाया।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मेवाड़ की धरती स्वाभिमान की धरती है जिसको में नमन करता हूं, देश को जिसने देशभक्ति सिखाई वो मेवाड़ है। देशभक्ति क्या होती है, हम सभी को सर्वप्रथम इस मेवाड़ ने सिखाया है। आज राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र ने पूरी विरासत को संजोए रखा है जिसमे मेवाड़ ओर मेड़ता को जोड़ते हुए हमारे उत्तरप्रदेश के वृंदावन को भी जोड़ा है। उन्होंने कहा कि आज में उत्तरप्रदेश से यहाँ पर इसी कारण से आया हूं की आपके एक मत के कारण इस स्वाभिमान की धरती से दिल्ली तक के विकास की यात्रा होगी। आप सभी ने देखा है कि विगत 10 वर्षों में देश और विदेश में अपने देश की स्थिति कितनी बदल गयी है।

ये भी पढ़ें : Accident : बारात से लौटते समय ट्रॉले- वेन की भयंकर भिड़ंत में 9 लोगों की मौत, 7 दोस्तों की एक साथ निकली शवयात्रा

यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं- महिमा कुमारी मेवाड़

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत उद्बोधन में राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि काशी से कैलाशपुरी की यात्रा कभी मुश्किल तो कभी आसान तो चुनौती पूर्ण रही है। लेकिन मैंने परिवार के सहयोग से सभी जिम्मेदारियों को पूर्णता के साथ निभाया है। उन्होंने कहा कि राजसमंद की जनता को भी यही विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस जिम्मेदारी को भी मैं आपके सहयोग से अच्छे से पूर्ण करूंगी। आपके हर दुख दर्द में आपके साथ खड़ी रहूंगी आपका जो भी कार्य होगा उसे में पूरा करूंगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, पीएम मोदी ने जो 10 वर्षों में काम किया है उसका आंकलन है। शक्ति और भक्ति की भूमि राजसमंद संसदीय क्षेत्र का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए महिमा कुमारी ने कहा कि मेवाड़ के चार धाम मीरा मां और पृथ्वीराज चौहान, महाराणा कुम्भा से लेकर प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप, पन्नाधाय के शौर्य की गाथाएं पूरे भारत में कही और सुनी जाती है। राजसमंद के विकास को लेकर आश्वस्त करते हुए महिमा कुमारी ने कहा कि आठों विधानसभाओं में सभी जगह पर भाजपा के विधायक है। हम सभी साथ मिलकर इस क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, डेगाना विधायक अजय सिंह, मेड़ता विधायक कलरू राम, ब्यावर विधायक शंकर सिंह, भीम विधायक हरिसिंह रावत, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, प्रभारी और पूर्व सांसद पुष्प जैन सहित पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।

Exit mobile version