Rajsamand : सोमवार को युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान ने अपने प्रधान कार्यालय का शुभारंभ धूमधाम से किया। इस अवसर पर सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित हुए। समारोह का शुभारंभ हवन और शांति पाठ के साथ हुआ। संस्थान के सदस्यों ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन कुंड में आहुतियां दीं और शांति स्थापना की प्रार्थना की। इसके बाद, अतिथियों का स्वागत मातृशक्ति द्वारा तिलक लगाकर और युवा शक्ति द्वारा एकलाई ओढ़ाकर किया गया।
Rajsamand news today : सोमवार को युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान ने अपने प्रधान कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित हुए। समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित समाज के वरिष्ठजन ने अपने उद्बोधन में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित व्यवस्था के कारण ही हम अपनी संस्कृति और संस्कारों को जीवित रख पाए हैं। अब इस व्यवस्था को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। उन्होंने युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के युवा न केवल बलशाली हैं, बल्कि बुद्धिमान भी हैं और वे नई तकनीकों का उपयोग करने में भी माहिर हैं। युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित ने कहा कि इस कार्यालय के शुभारंभ से संस्थान के कार्यों में गति मिलेगी और यह ब्राह्मण समाज के युवाओं के लिए एकत्रित होने और संगठित होने का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य ब्राह्मण समाज के युवाओं को एक मंच प्रदान करना है जहां वे अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकें और समाज के उत्थान के लिए मिलकर काम कर सकें।
Bharamshakti Mewar : युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान के प्रधान कार्यालय के शुभारंभ समारोह में विभिन्न ब्राह्मण समाजों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट गौरव आचार्य ने बताया कि समारोह में मेनारिया, खंडेलवाल, ओदिचय, नंदवाना, पालीवाल, आचार्य, सनाध्य, श्रीमाली, गुर्जर गौड़, सिखवाल, देराश्री, त्यागी-पुरबिया, आमेटा आदि विभिन्न ब्राह्मण समाजों के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों के साथ-साथ संस्थान के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।