Jaivardhan News

राजस्थान की पहली हेलिकॉप्टर जॉयराइड शुरू, पर्यटक आसमान से देख सकेंगे नाथद्वारा- कुंभलगढ़ नजारा

helicopter1 https://jaivardhannews.com/rajsamands-first-helicopter-joyride-launched/

राजस्थान में पहली हेलिकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत राजसमंद जिले में हुई। कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की पहल पर शुरू हुई हेलिकॉप्टर जॉयराइड में पर्यटक धार्मिक नगरी नाथद्वारा, राजसमंद शहर व ऐतिहासिक कुंभलगढ़ दुर्ग व अभ्यारण्य क्षेत्र के नजारे को आसमान से देख सकेंगे। इसका विधिवत शुभारंभ शनिवार को राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने वर्चुअल जुडक़र किया। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की पहल पर यह नवाचार हुआ, जिससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे।

विधानसभा अध्यक्ष व नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी ने वर्चुअल माध्यम से शनिवार को नाथद्वारा में शिव मूर्ति के पार्किंग स्थल पर आयोजित हेलिकॉप्टर जॉयराइड का शुभारंभ किया। डॉ. जोशी ने कहा कि नाथद्वारा आने वाले पर्यटकों को राजसमंद, नाथद्वारा व कुम्भलगढ़ के नैसर्गिक सौन्दर्य को हेलिकॉप्टर के माध्यम से निहारने का मौका मिलेगा। पर्यटक एक दिन की बजाय दो- तीन दिन नाथद्वारा में रूककर पर्यटन का आनंद ले सकेंगे, जिससे क्षेत्र के पर्यटन विकास सहित यहां के लोगों का आर्थिक विकास भी संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यात्रीभार को देखते हुए हेलिकॉप्टर की संख्या में भी इजाफा किया जा सकेगा और आगामी दिनों में दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर्स का उपयोग भी किया जाएगा। इसका संचालन स्काईलाइन सर्विसेज कंपनी उदयपुर द्वारा किया जा रहा है। नाथद्वारा में इसका नियमित संचालन होटल मारुतिनंदन के हेलीपेड से होगा।

राजस्थान के लिए पे्ररणास्पद पहल

कार्यक्रम को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, कांगे्रस निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने भी संबोधित किया। अंत में पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन राजसमन्द की सार्थक पहल पर हेलिकॉप्टर जॉयराइड शुरू हई है। इससे पर्यटन विकास को नई दिशा मिलेगी और प्रदेश के लिए यह पहल पे्ररणादायी रहेगी।

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

कार्यक्रम में नाथद्वारा एसडीएम अभिषेक गोयल, नगरपालिका नाथद्वारा अध्यक्ष मनीष राठी, पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना, श्रीनाथजी मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा, जिला परिषद सीईओ नीमिषा गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, कांगे्रस निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, खमनोर प्रधान भैरुलाल वीरवाल, नाथद्वारा डीएसपी जितेंद्र आंचलिया, देलवाड़ा प्रधान कसनी गमेती, देलवाड़ा उप प्रधान रामेश्वरलाल खटीक, रेलमगरा उप प्रधान कमलेश चौधरी, खमनोर उप प्रधान आदित्यप्रतापसिंह चौहान, पार्षद दिनेश एम जोशी, रमेश राठौड़, सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी व प्रबुद्धजन मौजूद थे।

जॉयराइड में यह लगेगा किराया

स्काइलाइन कंपनी द्वारा राजसमंद व नाथद्वारा शहर में जॉयराइड के लिए 3999 रुपए किराया तय किया है, जबकि कुंभलगढ़ दुर्ग, अभ्यारण्य क्षेत्र के भ्रमण का किराया 4999 निर्धारित है।

कलक्टर के साथ इन्होंने की जॉयराइड

शुभारंभ पर सबसे पहले कांगे्रस निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी ने हेलिकॉप्टर में जॉयराइड की। उसके बाद जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, जिला परिषद सीईओ नीमिषा, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा ने जॉयराइड का आनंद लिया।

Exit mobile version