नाम वापसी के बाद स्थिति हुई साफ, राजस्थान में कुल 1875 प्रत्याशी मैदान में, देखिए जिलेवार प्रत्याशियों की संख्या

Rajsathan Election 2023 https://jaivardhannews.com/rajsathan-election-2023-news/

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर 6 नवंबर तक नामांकन भरे गये थे। उसके बाद नामांकन वापसी की 9 नवंबर अतिंम तारीख थी। अब नाम वापसी के बाद राजस्थान की 200 ही विधानसभा की स्थिति बिल्कुल साफ हो गई है। आपको बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा पर कुल 1875 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें से सबसे ज्यादा प्रत्याशी जयपुर संभाग में है। जहां 50 सीटों पर 519 प्रत्याशी मैदान में है। सबसे कम प्रत्याशी कोटा सीट पर है, जो कि 17 सीटों पर 128 प्रत्याशी मैदान में है।

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर तक 3432 नामांकन फॉर्म भरे गए थे। उनमें से 490 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन फॉर्म वापस ले लिए व 396 नामांकन फॉर्म निरस्त हो गए। उसके बावजूद कई कैंडिडेट द्वारा एक से अधिक नाॅमिनेशन फॉर्म भरे गए थे। अब राजस्थान की 200 विधानसभा पर कुल 1875 प्रत्याशी मैदान में है।

किस दल के कितने प्रत्याशी मैदान में

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या देखे तो, कांग्रेस में 199 प्रत्याशी मैदान में है, जबकि भाजपा में 200 प्रत्याशी मैदान में है व निर्दलीय में 730 , बसपा में 185, आप पार्टी में 58, आरएलपी में 78, एएसपी 47, बीटीपी 58 व आरएलडी में 01 प्रत्याशी मैदान में है।

जिलेवार प्रत्याशियों की संख्या

  • जयपुर जिले में 19 सीटों पर 199 प्रत्याशी मैदान में।
  • अलवर जिले की 11 सीट पर 113 प्रत्याशी मैदान में।
  • सीकर जिले की 8 सीट पर 93 प्रत्याशी मैदान में।
  • झुंझुनूं जिले की 7 सीट पर 71 प्रत्याशी मैदान में।
  • दौसा जिले की 5 सीट पर पर 43 प्रत्याशी मैदान में।
  • जोधपुर जिले की 10 सीट पर 82 प्रत्याशी
  • जालोर जिले की 5 सीट पर 44 प्रत्याशी
  • पाली जिले की 6 सीट पर 53 प्रत्याशी
  • बाड़मेर जिले की 7 सीट पर 62 प्रत्याशी
  • जैसलमेर जिले की 2 सीट पर 15 प्रत्याशी
  • सिरोही जिले की 3 सीट पर 21 प्रत्याशी
  • उदयपुर जिले की 8 सीट पर 73 प्रत्याशी
  • राजसमंद जिले की 4 सीट पर 32 प्रत्याशी
  • डूंगरपुर जिले की 4 सीट पर 35 प्रत्याशी
  • बांसवाड़ा जिले की 5 सीट पर 40 प्रत्याशी
  • चित्तौड़गढ़ जिले की 5 सीट पर 47 प्रत्याशी
  • प्रतापगढ़ जिले की 2 सीट पर 14 प्रत्याशी
  • अजमेर जिले की 8 सीट पर 88 प्रत्याशी
  • नागौर जिले की 10 सीट पर 81 प्रत्याशी
  • भीलवाड़ा जिले की 7 सीट पर 61 प्रत्याशी
  • टोंक जिले की 7 सीट पर 37 प्रत्याशी
  • बीकानेर जिले की 7 सीट पर 76 प्रत्याशी
  • श्रीगंगानगर जिले की 6 सीट पर 72 प्रत्याशी
  • हनुमानगढ़ जिले की 5 सीट पर 51 प्रत्याशी
  • चूरू जिले की 6 सीट पर 56 प्रत्याशी
  • भरतपुर जिले की 7 सीट पर 73 प्रत्याशी
  • धौलपुर जिले की 4 सीट पर 37 प्रत्याशी
  • सवाई माधोपुर जिले की 4 सीट पर 42 प्रत्याशी
  • करौली जिले की 4 सीट पर 36 प्रत्याशी
  • कोटा जिले की 6 सीट पर 41 प्रत्याशी
  • बूंदी जिले की 3 सीट पर 26 प्रत्याशी
  • बारां जिले की 4 सीट पर 38 प्रत्याशी
  • झालावाड़ जिले की 4 सीट पर 23 प्रत्याशी