गुजरात और महाराष्ट्र के मध्य से उठे समुद्री तूफान से एकाएक राजस्थान का मौसम बदल गया। 26 नवंबर सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाने के साथ ही दोपहर बाद रिमझिम से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। राजसमंद के साथ उदयपुर, सिरोही, अजमेर सहित आधे राजस्थान में बादल छाए रहे और कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई, तो कुछ जगह हवा के साथ बारिश हुई। तेज हवा के साथ बारिश होने से एकाएक तापमान में गिरावट आई और वातावरण में ठंडक गुल गई। इस कारण सर्दी का असर काफी बढ़ गया, जिसके चलते लोग काफी परेशान रहे। दिन ढलते ढलते मौसम नम हो गया और रिमझिम की बारिश झमाझम में बदल गई। इस तरह रातभर रूक रूक कर बारिश का दौर चलता रहा। सुबह भी बारिश की फुहारे गिरती रही, मगर नौ बजे बाद फुहारे बंद हो गई, मगर आसमान में बादल छाए हुए हैं और उदयपुर, सिरोही, अजमेर, पाली, जोधपुर से लेकर चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा तक क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही है। इसके चलते तापमान में एकाएक गिरावट आ गई, जिससे दिन और रात का तापमान औंधे मुंह गिर गया और सर्दी के धूजणी छुटाने वाली सर्दी पड़ने लगी। इसके चलते राजसमंद शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह लोग दिनभर में अलाव तापकर सर्दी से राहत पाने के जतन करने दिखाई दिए। मौसम विभाग ने तीन दिन तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई तो हवा के साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि 29 नवंबर तक मौसम साफ हो सकता है। हालांकि गुजरात व महाराष्ट्र तट से उठे समुद्री तूफान की रफ्तार पर ही मौसम निर्भर है।
राजसमंद जिले की क्या है स्थिति, देखिए
26 नवंबर सुबह सूर्योदय के साथ कुछ देर धूप खिली और मौसम सामान्य ही रहा, मगर नौ से दस बजे बाद आसमान में काले घने बादलों ने डेरा डाल दिया और तापमान में अचानक गिरावट आने लगी। दोपहर होते होते रिमझिम फुहारों का दौर शुरू हो गया और शाम चार बजे बाद कहीं तेज तो कहीं झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। देलवाड़ा, खमनोर, कुंभलगढ़, गढ़बोर से लेकर नाथद्वारा, रेलमगरा, राजसमंद, आमेट, देवगढ़ और भीम तक एक समान वातावरण बना रहा और बारिश का दौर रूक रूक कर रातभर चलता रहा। सोमवार सुबह से ही फिर पूरे जिले में आसमान में बादल छाए हुए हैं और लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिए, तो बाजार में कई लोग अलाव के सहारे भी बैठे मिले।
यहां हुई बारिश, तापमान 20 डिग्री से नीचे
सोमवार सुबह भी बारिश का दौर नहीं थमा जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलो में बादल छाए रहे व बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश बाड़मेर जिले में दर्ज की गई, जहां पर दिन का तापमान 17.9 डिग्री से निचे रहा। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों का औसत तापमान 25 डिग्री के आसपास रहा। अचानक बारिश होने से मौसम के तापमान में भारी गिरावट आ गयी जिससे दिन में भी रात जैसी ठंड रही। मौसम विभाग के अनुसार जालौर व सांचाेर में दिन में ओेले भी गिरे जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई । बांसवड़ा जिले के घाटोल कस्बे में 29MM बारिश दर्ज की गई वहीं चितौड़गढ़ के कपासन में 25MM पानी बरसा। बाड़मेर में देखा गया जहां पर सर्वाधिक 60MM बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज भी उदयपुर, जोधपुर, अजमेर में बारिश होने की संभावना हैं। पश्चिमी हवाओं के एक्टिव होने से तापमान में गिरावट के साथ ठंड भी बढ़ गई है।
साइक्लोन से ये जिले हो रहे हैं प्रभावित, देखिए
गुजरात व महाराष्ट्र के तट से उठे समुद्री तूफान के चलते राजस्थान में कई जिले प्रभावित हो रहे हैं। खास तौर से मारवाड़ क्षेत्र के जोधपुर, बाड़मेर, पाली, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, जयपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा, करौली आदि जिलों के आसमान में बादल छाए हुए। कई जिलों में तो सुबह से सूर्य के दर्शन भी नहीं हो पाए, तो कई जगह लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है। सिरोही, उदयपुर, पाली, डूंगरपुर व राजसमंद जिले के कई इलाके में ऐसे ही हालात बने हुए हैं।
देखिए, राजस्थान में बारिश के हालात
- सिंधड़ी -जिला-बाड़मेर 60MM
- सेंदवा -जिला-बाड़मेर 34MM
- गुड़ामालानी -जिला-बाड़मेर 31MM
- देलदर– जिला- सिरोही 54MM
- माउंट आबू– जिला- सिरोही 45MM
- आबू रोड – जिला- सिरोही 33MM
- सहाड़ा – जिला- भीलवाड़ा 19MM
- कारेड़ा – जिला- भीलवाड़ा 19MM
- ओसियां – जिला- जोधपुर 17MM
- सांचौर – जिला- जालोर 46MM
- जसवंतपुरा – जिला- जालोर 22MM
- जोधपुर शहर 16MM
- नाथद्वारा – जिला-राजसमंद 30MM
- देलवाड़ा – जिला-राजसमंद 29MM
- खमनोर – जिला-राजसमंद 26MM
- कपासन – जिला-चित्तौड़गढ़ 25MM
- राशमी – जिला- चित्तौड़गढ़ 22MM
- दलोत – जिला-प्रतापगढ़ 53MM
- प्रतापगढ़ शहर 42MM
असर पूरे देश में, कई जगह भारी बारिश की संभावना
- दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव में, 27 नवंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है जो 28 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे अंडमान सागर के ऊपर एक अवसाद में बदल सकता है।
- चक्रवाती हवा के क्षेत्र से गुजरात तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में मौसमी हलचल हुई है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
- तमिलनाडु, केरल, कोंकण, गोवा गुजरात और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई
- दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
- अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण गोवा, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है।
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है
- तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है
- पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है