Site icon Jaivardhan News

Video… राजसमंद में प्रसिद्ध नृत्यांगना रानी रंगीली की कार टेम्पो से टकराई, क्षतिग्रस्त कार में मिली शराब की बोतलें

Rani Rangili https://jaivardhannews.com/rani-rangili-injured-in-road-excident-rajsamand/
Rani Rangili कार पलटने से घायल, शराब बोतल मिली  | Jaivardhan News | बोतल के वीडियो पर क्या बोली रानी

राजस्थान की प्रसिद्ध नृत्यांगना व गायक कलाकार रानी रंगीली की कार राजसमंद जिले में हाइवे आठ पर कामली घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में रानी रंगीली के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि दो अन्य साथी भी उसकी कार में सवार थे। हादसे के बाद आस पास के लोगों ने कार में फंसे रानी रंगीली व अन्य लोगों को बाहर निकाला। फिर तत्काल देवगढ़ अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। बताया गया कि रानी रंगीली की कार में शराब की बोतलें पड़ी हुई थी, जिससे रानी रंगीली की फॉरचूनर कार चालक व अन्य के शराब के नशे में होने की बात बताई जा रही है। हालांकि पुलिस की जांच ही वास्तविकता सामने आ पाएगी।

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में रानी रंगीली की कार ने कामलीघाट के पास सामने से आ रहे लोडिंग टेम्पो को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद रानी रंगीली की कार हाइवे पर पलट गई। कार में रानी रंगीली के साथ तीन अन्य महिला व एक चालक था, जबकि सामने लोडिंग टेम्पो चालक भी घायल हुआ है। राहगीरों व दुकानदारों की मदद से कार में फंसी रानी रंगीली व अन्य महिलाओं को भी बाहर निकाला गया। साथ ही तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी स्तूति हॉस्पीटल में ले जाया गया। हादसे के बाद रानी रंगीली के अजमेर जिले में स्थित बिजयनगर में परिजनों को सूचना दे दी गई। देर रात तक इस संबंध में देवगढ़ थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

कार में मिली शराब की बोतलें

नृत्य कलाकार रानी रंगीली की कार में शराब की बोतलें पड़ी मिली, जिससे लोग बोल रहे थे कि रानी रंगीली व उसके साथ ही महिलाएं व चालक भी शराब के नशे में थे। हालांकि इस संबंध न तो देवगढ़ थाना पुलिस ने मेडिकल कराया और न ही कोई एफआईआर दर्ज हुई है। लोडिंग टेम्पो चालक की तरफ से भी कोई रिपोर्ट थाने में नहीं दी गई है।

मामले को कर दिया रफादफा

रानी रंगीली की फॉच्र्यूनर कार सामने आ रहे लोडिंग टेम्पो से टकराकर पलट गई। पलटने के बाद कार में शराब की बोतलें मिली। इस पर रानी रंगीली के साथ आई महिलाओं व चालक ने सामने वाले लोडिंग टेम्पो चालक को मैनेज करने का प्रयास किया कि कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाए और जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई वे निजी स्तर पर कर देंगे। फिलहाल देवगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है।

रानी रंगीली बोली- भ्रामक जानकारी

रानी रंगीली ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उनके कार का हादसा हुआ, जिसमें चार बार कार पलट गई, मगर वह सही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग गलत जानकारी फेला रहे हैं। उनके माता व ओम बन्ना का ईष्ट है। हादसे के दौरान भी कतिपय लोगों द्वारा फैलाई जा रही जानकारी को गलत बताया। वीडियो में रानी रंगीली ने शराब की बात प्रत्यक्ष तौर पर नहीं कही, मगर रानी ने शराब की बात को लेकर गलत बताया है। ऐसे वक्त में तो ऐसी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करनी चाहिए। यह नसीहत रानी ने सभी लोगों को दी।

Exit mobile version