Ranveer allahabadiya and samay rain news https://jaivardhannews.com/ranveer-allahabadia-samay-raina-action-on-cm/

Ranveer Allahabadia : यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में अपने एक विवादास्पद बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स की निजी जिंदगी को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक मजाक किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और शो के निर्माताओं से विवादित हिस्से को हटाने का अनुरोध किया है।


रणवीर इलाहाबादिया का माफीनामा

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने वीडियो में कहा, “मुझे यह नहीं कहना चाहिए था, जो मैंने भारत पर कहा था। मैं इसे जस्टिफाई नहीं कर सकता और न ही करूंगा। मेरा बयान न केवल गलत था, बल्कि यह हास्यास्पद भी नहीं था। मुझे इस बात का अहसास है कि कॉमेडी मेरी ताकत नहीं है और मैं बस माफी मांगने के लिए आया हूं।”

This image has an empty alt attribute; its file name is Jaivardhan-News-Whatsapp-Channel-01-1024x116.jpg

उन्होंने आगे कहा, “मैं कोई सफाई नहीं दूंगा और न ही इस बात को तर्कसंगत बनाने की कोशिश करूंगा। यह मेरी व्यक्तिगत गलती थी और मैं इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। मेरा पॉडकास्ट विभिन्न आयु वर्ग के लोग देखते हैं और मैं नहीं चाहता कि मेरी छवि किसी भी तरह से गैर-जिम्मेदार व्यक्ति की बने।”

रणवीर ने इस वीडियो में शो के निर्माताओं से विवादास्पद क्लिप हटाने की अपील भी की और कहा कि वे आगे से इस तरह की कोई गलती नहीं दोहराएंगे।


India’s Got Latent : क्या है पूरा विवाद?

India’s Got Latent रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक और अमर्यादित सवाल किया। उन्होंने पूछा था, “क्या आप पूरी जिंदगी अपने माता-पिता को हर दिन इंटीमेट होते देखना चाहेंगे, या फिर एक बार उन्हें जॉइन करना चाहेंगे?” यह सवाल सुनकर शो के होस्ट समय रैना भी असहज हो गए और मजाक में बोले, “ये सारे उनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं। यह क्या सवाल है?”

सोशल मीडिया पर इस सवाल को लेकर भारी विरोध हुआ। लोग इसे अश्लीलता और अमर्यादित भाषा का उदाहरण बताते हुए रणवीर इलाहाबादिया को ट्रोल करने लगे। इसके बाद उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज कराई गईं।


रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज

इस मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई गई है। आरोप है कि इस शो में अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया, जो कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों के खिलाफ है।

मुंबई पुलिस के डीसीपी (जोन 9) दीक्षित गेडाम ने इस मामले में जांच शुरू करने की पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। मामला बढ़ता देख राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस विवाद का संज्ञान लिया है। आयोग ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस तरह के अनुचित कंटेंट को नियंत्रित करने की मांग की है।

Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/ranveer-allahabadia-samay-raina-action-on-cm/

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान

इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में जानकारी मिली है, हालांकि मैंने इसे देखा नहीं है। कुछ बातें बेहद आपत्तिजनक तरीके से कही गई हैं और प्रस्तुत की गई हैं। सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन जब यह दूसरों की स्वतंत्रता का हनन करने लगे, तो यह गलत हो जाता है। हमारे समाज में कुछ नैतिक सीमाएं तय की गई हैं, और अगर कोई उनका उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com