Jaivardhan News

Ravindra Singh Bhati के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज, CID- CB करेगी मामले की जांच

Ravindra Singh Bhati 1 https://jaivardhannews.com/ravindra-singh-bhati-against-case-filed/

बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी Ravindra Singh Bhati के खिलाफ बालोतरा के पचपदरा थाने में मामला दर्ज किया गया। बताया कि सोमवार को Ravindra Singh Bhati सहित 32 नामजद लोगों के खिलाफ सीआई अमराराम खोखर ने धारा- 144 का उल्लघंन व राजकार्य में बाधा डालकर हाइवे को जाम करने का मुकदमा दर्ज करवाया। अब इस मामले की जांच CID& CB द्वारा की जाएगी।

Ravindra Singh Bhati ने 27 अप्रैल को बालोतरा SP ऑफिस के बाहर धरना दिया था। भाटी का कहना था कि लोकसभा के दुसरे चरण में जो मतदान हुआ उसमें बायतु में कई घटनाएं हुई व उनके समर्थकों को पीटा गया। उन्होने आरोप लगाया कि कई अप्रवासी भारतीयों को भी वोट देने नहीं दिया गया। उन्होने बताया कि 26 अप्रैल के मतदान में उनके साथ षडयंत्र किया गया। Ravindra Singh Bhati ने आरोप लगाया कि लगभग 100 बूथों पर फर्जी वोटिंग की गई व इसमें प्रशासन भी मिला हुआ था। 27 अप्रैल की घटना को लेकर सीआई ने पचपदरा थाने में भाटी सहित कई लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दिया।

इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज

Exit mobile version