Jaivardhan News

REET Exam Update : 9 जिलों में नहीं होंगे परीक्षा केंद्र, महिला अभ्यर्थियों को गृह जिले में सेंटर, मिलेगा संशाेधन का मौका

Reet Exam Big Update https://jaivardhannews.com/reet-exam-update-notification-rajasthan-news/

REET Exam Update : राजस्थान में नए जिले रद्द किए जाने के बाद REET-2024 के आयोजन में बड़े बदलाव किए गए हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार प्रदेश के सभी 41 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। हालांकि, जिन 9 जिलों को सरकार ने रद्द किया है, वहां परीक्षा केंद्र नहीं होंगे। इन जिलों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को गृह जिला बदलने का अवसर दिया जाएगा।

Rajasthan REET 2024 : महिला अभ्यर्थियों को मिलेगी बड़ी राहत

Rajasthan REET 2024 : इस बार की REET परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। सभी महिला अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले में ही होगा। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भी प्रयास किया जाएगा कि उन्हें गृह जिला ही मिले। यदि ऐसा संभव नहीं हुआ तो पास के जिलों में सेंटर आवंटित किए जाएंगे। REET समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को गृह जिले को लेकर किसी तरह की शंका है, उन्हें फॉर्म में करेक्शन का अवसर दिया जाएगा। यह कदम परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए उठाया गया है।

Reet exam eligibility : परीक्षा केंद्रों की सूची 5 जनवरी तक

Reet exam eligibility : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों से 5 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है। राज्य सरकार ने जिलों की संख्या 50 से घटाकर 41 कर दी है, इसलिए परीक्षा भी इन्हीं 41 जिलों में आयोजित की जाएगी। इस बार लेवल-1 और लेवल-2 के लिए करीब 2.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों की संख्या अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर तय की जाएगी। परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालयों पर ही होगा।

REET Exam Time : परीक्षा का समय और शेड्यूल

REET Exam Time : REET-2024 की परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : REET 2024 : रीट 2022 में आजीवन पात्रता के बावजूद फिर आवेदन, अभ्यर्थी असमंजस में, फिर भर रहे फॉर्म

REET-2024 में नए बदलाव

इस बार REET परीक्षा में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं:

  1. फॉर्म भरने में सुविधा:
    पहले अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म एक ही बार में पूरा भरना होता था। किसी तकनीकी समस्या या दस्तावेज की कमी के कारण फॉर्म अधूरा रह जाता था तो उन्हें पूरा फॉर्म दोबारा भरना पड़ता था। इस बार आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए फॉर्म को 5 भागों में बांटा गया है। अभ्यर्थी फॉर्म का एक भाग भरने के बाद उसे सेव कर सकते हैं।
  2. OMR शीट में पांच विकल्प:
    इस बार अभ्यर्थियों को OMR शीट पर पांच विकल्प दिए जाएंगे। यदि कोई सवाल के चारों विकल्प नहीं भरता है तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा। ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और अंक काट लिए जाएंगे। यदि कोई अभ्यर्थी 10% से अधिक सवालों का उत्तर नहीं देता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  3. बीएड-डीएलएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी भी होंगे शामिल:
    पहली बार बीएड और डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी REET में शामिल हो सकेंगे। पहले केवल अंतिम वर्ष के विद्यार्थी या परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते थे।
  4. कम समय में तैयारी:
    इस बार अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए 43 दिन का समय मिलेगा। पिछली परीक्षाओं में तैयारी के लिए 70-229 दिन का समय दिया गया था।

ये भी पढ़ें : Reet Exam Passing Marks : रीट पास करने के लिए कितने मार्क्स होना जरूरी, कहां मिलेगी नौकरी, देखिए

REET exam Date 2024 : परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था

REET exam Date 2024 : REET-2024 की परीक्षा की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा के पेपर डबल लॉक में ट्रेजरी में रखे जाएंगे। जहां ट्रेजरी नहीं है, वहां अस्थायी ट्रेजरी बनाई जाएगी। जिला स्तर पर परीक्षा संचालन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

What is Reet Exam : रीट परीक्षा क्या है?

What is Reet Exam : REET (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य परीक्षा है। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के तहत आयोजित की जाती है। REET पास करने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट मिलता है। यह सर्टिफिकेट पहले केवल 3 साल के लिए मान्य था, लेकिन अब इसे आजीवन मान्यता दी गई है।

अभ्यर्थियों के लिए सुझाव

परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण है। परीक्षा में बदलावों को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई की रणनीति बनाएं। समय प्रबंधन पर ध्यान दें और मॉक टेस्ट के जरिए अभ्यास करें। नए फॉर्मेट और नेगेटिव मार्किंग के नियमों को समझकर तैयारी करें। REET-2024 में नए बदलाव और परीक्षा केंद्रों को लेकर सरकार और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ये पहल परीक्षा प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा उनके सपनों को साकार करने का अवसर है।

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version