Jaivardhan News

राहत : डीजल के दामों में कटौती, डीजल में 21 पैसे घटाए, साल में चौथी बार हुई कटौती

01 78 https://jaivardhannews.com/relief-diesel-prices-cut-diesel-reduced-by-21-paise-cut-for-the-fourth-time-in-a-year/

राजस्थान में डीजल के दामों में कुछ कटौती हुई है। डीजल में 21 पैसे की कमी की है। 38 दिन बाद डीजल के दाम 21 पैसे कम हुए हैं। इस साल में यह चाैथी दफा डीजल के दामाें में कटौती की गई है। तेल कंपनियों ने बुधवार काे डीजल के दामाें में 21 पैसे की कमी की है। अब डीजल 98.89 रुपए लीटर हाे गया है। जबकि पेट्रोल के दाम यथावत 108.8 रुपए लीटर ही रहे।

पिछले महीने 12 जुलाई काे डीजल पर 17 पैसे और पेट्रोल पर 18 पैसे कम किए गए थे। एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि मार्च और अप्रैल में दो-दो बार पेट्रोल डीजल के दामों में कमी की गई थी। गत 24 मार्च को डीजल 17 पैसे व पेट्रोल 18 पैसे सस्ता हुआ। इसके बाद 25 मार्च को डीजल 21 पैसे और पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हुआ। 8 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत 15 पैसे कम की गई और 15 अप्रैल को डीजल पर 15 पैसे और पेट्रोल पर 17 पैसे कम किए गए हैं।

Exit mobile version