Jaivardhan News

राहत : पेट्रोल 14 पैसे, डीजल 16 पैसे हुआ सस्ता, लगातार टूट रही क्रूड ऑयल की कीमतें

01 98 https://jaivardhannews.com/relief-petrol-14-paise-diesel-16-paise-cheaper-crude-oil-prices-falling-continuously/

राजस्थान में पेट्रोल 14 पैसे, जबकि डीजल 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। जयपुर में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत घटकर 108 रुपए 42 पैसे वही प्रति लीटर डीजल की कीमत घटकर 98 रुपए 6 पैसे पर पहुंच गई है।

देशभर में पेट्रोल डीजल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले 8 महीने में 67 बार पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में 20 रुपए 14 पैसे का इजाफा हुआ। 63 बार डीजल के दाम बढ़े हैं। जिससे प्रति लीटर डीजल की कीमत में 18 रुपए 71 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान 6 बार पेट्रोल और डीजल के दाम घटाएं भी गए। जिसमें पेट्रोल 1 रुपए 9 पैसे वहीं डीजल 1 रुपए 8 पैसे सस्ता हुआ।

बता दें कि कच्चे तेल के बाजार में लगातार सुस्ती का दौर जारी है। इस समय ब्रेंट क्रूड का दाम बीते चार महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। अगर इसी सप्ताह की बात करें तो यह 7 फीसदी टूटा है। इस सप्ताह कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 1.37 डॉलर प्रति बैरल घट कर 65.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इसी तरह डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.46 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 62.18 डॉलर पर बंद हुआ था। ऐसे में अब देखना होगा अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार टूट रहे क्रूड ऑयल की कीमत का पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कितना असर देखने को मिलता है।

Exit mobile version