03 7 https://jaivardhannews.com/remembered-on-second-death-anniversary-of-mp-rathore/

पूर्व सांसद राठौड़ की पुण्यतिथि
राजसमंद।
श्री नवलश्याम कृष्ण गौशाला में गुरुवार को पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ की पुण्यतिथि पर गौशाला में गायों को रिजका व लापसी खिलाई। इससे पूर्व विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी केलवा पहुंच कर सांसद की छवि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र बोहरा ने विधायक दीप्ति माहेश्वरी व सांसद पुत्र कर्णवीरसिंह राठौड़ का मेवाड़ी पगड़ी में इकलाई पहना कर स्वागत किया। इस दौरान महेंद्र कोठारी विकास, संजय पालीवाल, महेंद्र कोठारी अपेक्स, पोपट माली, नानालाल सिंधल, देवीलाल रजक, कमलेश पालीवाल, राजू पालीवाल, देवीलाल सिंधल, सुरेश सोनी, पोपट माली, रमेश देवड़ा, लालुराम सिंधल, राहुल, राजुभाई जोलाई, भवानी शंकर, कमलेश, भारत भूषण,ललित बोहरा, विक्रम सिंह सोलंकी, कैलाश सालवी, मूकेश तेली, मुकेश पारासर, मुकेश पालीवाल, किशन सिंधल, मोहन पालीवाल, भागीरथ तेली आदि मौजूद थे।

साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, सुनील जोशी जिला महामंत्री, सुभाष पालीवाल नगर अध्यक्ष, अशोक रांका पूर्व सभापति, गिरीश पुरोहित नाथद्वारा नगर महामंत्री ने सांसद की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इधर पसुन्द में कर्णवीर सिंह राठौड, पसुन्द सरपंच अयन जोशी ने पीपल का पेड़ लगाकर उनके राजनीतिक जीवन के कार्यो को याद करते हुए भविष्य में उनके मार्ग व आदर्श पर चलते हुए सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर लोकसभा मीडिया प्रभारी मधुप्रकाश लड्ढा, भाजयुमो सेवा प्रभारी जयेश शर्मा, गोविंद प्रजापत, मनोज जोशी, रतन गोयल, रतन सालवी, विजय सिंह, नाहर सिंह दाता, गोपीलाल गायरी, लोकेश जोशी, दिनेश लौहार, नरेश प्रजापत आदि मौजूद थे।

राठौड़ के आदर्श हमेशा हम सभी को प्रेरणा देते है : भाटी
पूर्व सांसद स्वर्गीय हरिओम सिंह राठौड़ के आदर्श हम सभी को प्रेरणा देते है सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में ही नही जीवन के हर उस क्षेत्र में जहां पर हम किसी भी परिस्थिति में आकर कोई रास्ता नही मिलता है तो राठौड़ साहब के जो आदर्श व सिंद्धान्त है उन से प्रेरणा लेकर के हम जीवन मे आगे का रास्ता बना ही लेते है उनका जीवन राजनीति से ऊपर था उनके अनुसार जब आप जनप्रतिनिधि बन जाते है तो आप सभी के लिए जनप्रतिनिधि को किसी एक के लिए नही ओर यही सोच करके आपको क्षेत्र का विकास करना है भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात राजसमन्द ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी ने स्व. हरिओम सिंह राठौड़ की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्री गोवद्र्धन गौशाला में गौ सेवा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कि आज की राजनीति में राठौड़ जैसे आदर्शों की आवश्यकता है ओर हम सभी यही संकल्प लेते है कि उनके पद चिह्नो पर चल करके लोगो की सेवा करनी है। इस अवसर पर मंडल महामंत्री संपतनाथ सिंह चौहान, सरपंच रतनलाल भील, भगवान सिंह चूंडावत, पूर्व सरपंच जगदीश तेली, बंशीलाल तेली, किशन तेली, रतन पहाडिय़ा, कैलाश रेगर आदि मौजूद थे।