Jaivardhan News

चावल का पानी सेहत की समस्याओं के लिए कारगर उपाय

rice https://jaivardhannews.com/rice-water/

ऊर्जा बढ़ाने हेतु

तपेली में चावल पक जाने के बाद आप जब उन्हें निकालते हैं , तो बचा हुआ पानी फेंकने के बजाए पीने के काम में लीजिए , यह आपके शरीर के लिए ऊर्जा का बेहतरीन स्त्रोत है , जो कार्बोहाइड्रेट से भरपूर है , सुबह के समय इस पानी को पीना एनर्जी बूस्ट करने का बढ़िया तरीका है।

कब्ज से राहत

चावल का पानी फाइबर से भरपूर होता है और आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है , इसके अलावा यह आपके पाचन तंत्र को बेहतर कर पाचन क्रिया सुधारता है , साथ ही अच्छे जीवाणुओं को सक्रिय करता है , जिससे आपको कब्ज की समस्या नहीं होती।

डायरिया

बच्चे हों या फिर बड़े , दोनों के लिए डायरिया जैसी समस्या से बचने के लिए चावल का पानी बेहद फायदेमंद है , समस्या की शुरुआत में ही चावल के पानी का सेवन करना आपको इसके गंभीर परिणामों से बचा सकता है।

बुखार

वायरल इंफेक्शन हो या केंसा भी बुखार होने पर अगर आप चावल के पानी का सेवन करते हैं , तो शरीर में पानी की कमी नहीं होगी , साथ ही आपके शरीर को आवश्यक पोषक तत्व भी मिलते रहेंगे जो आपको जल्दी ठीक करने में मदद करेंगे।

डिहाइड्रेशन

किसी भी मौसम में शरीर में पानी की कमी होना डिहाइड्रेशन के रूप में सामने आता है , खास तौर से गर्मियों में यह समस्या अधि‍क होती है , चावल का पानी आपके शरीर में पानी की कमी होने से बचाता है।

विशेष:– चावल के पानी मे सेंधानमक डालकर गुनगुना सीमित मात्रा में सेवन करना चाहिए ।

डॉ.तत्सवितु व्यास
सु-जोक थेरेपिस्ट (एक्यूप्रेशर)
एवं प्राकृतिक सलाहकार
Mob. 98272 78715

Exit mobile version