road accident 0001 https://jaivardhannews.com/road-accident-2-killed-1-injured/

Road Accident : सावन के पहले सोमवार पर राजस्थान के अमरनाथ परशुराम महादेव के दर्शन के लिए जा रहे दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। यह हादसा सोमवार दोपहर राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ से फुटा देवल मार्ग पर हुआ, जहां सड़क किनारे चट्‌टाने से टकराकर गिरे दो बाइक सवार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों श्रद्धालुओं के शरीर के चिथड़े चिथड़े हो गए।

Rajsamand Police : केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया ने बताया कि आंतरी पंचायत के सन्दुको का गुड़ा निवासी मोहनसिंह (19) पुत्र पन्नासिंह कडेचा व अर्जुन सिंह (18) पुत्र लालसिंह कडेचा की मौत हो गई, जबकि संदूको का गुड़ा, आंतरी निवासी शंकरसिंह (18) पुत्र अमरसिंह गंभीर घायल हो गए। बताया कि तीनों ही युवक सावन के पहले सोमवार पर परशुराम महादेव के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। कुंभलगढ़ से परशुराम महादेव मंदिर मार्ग पर फुटा देवल के पास सड़क किनारे चट्‌टान से टकरा गए। हादसे के बाद काफी देर घायल व शव मौके पर पड़े रहे और मौके पर कई लोग एकत्रित हो गए। घायल युवक के दो युवतियों द्वारा हवा करते हुए उसे संभालने के प्रयास किए, जबकि दो युवकों के सिर व व शरीर से काफी तादाद में खून निकल गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Shree Nathji Temple : श्रीनाथजी मंदिर के अषाढ़ी तोल का अनुमान- अनाज उपज बढ़ेगी, उत्तम बारिश के संकेत

Bike Accident : ट्रेक्टर छोड़कर चालक भाग गया

Bike Accident : दुर्घटना स्थल पर पत्थर से भरा एक ट्रेक्टर खड़ा है, जिस पर सरदारगढ़, आमेट लिखा हुआ है। ट्रेक्टर सड़क किनारे खड़ा है और चालक भाग गया। दुर्घटना को लेकर यह भी संभावना जताई जा रही है कि संभवत: ट्रेक्टर सामने आने की वजह से बाइक सवार सड़क किनारे चट्‌टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए होंगे। ट्रेक्टर नम्बर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

Accident in kumbhalgarh : शव के पोस्टमार्टम शुरू, घायल का उपचार जारी

Accident in kumbhalgarh : केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया ने बताया कि हादसे के बाद मोहनसिंह व अर्जुनसिंह के शव केलवाड़ा स्थित हीरालाल देवपुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाए, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है, जबकि गंभीर घायल शंकरसिंह का उपचार जारी है। बताया कि तीनों ही युवक आंतरी पंचायत के सन्दूको का गुड़ा से परशुराम महादेव के दर्शन के लिए बाइक पर आते थे।

Kumbhalgarh News : हादसे के कारणों को लेकर जांच जारी

Kumbhalgarh News : प्रथम दृष्टया चट्‌टान से टकराकर बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होना सामने आया है, जिसमें दो युवकों की मौत हुई व एक घायल है। पास में ट्रेक्टर खड़ा है, जिससे हादसे को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है और जांच के बाद ही हादसे के वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

विशाल गवारिया, थाना प्रभारी केलवाड़ा