Jaivardhan News

Road Accident : बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार पति- पत्नी को कुचला, चारों बेटे रहते गुजरात

road accident rajsamand 02 https://jaivardhannews.com/road-accident-death-of-husband-wife-rajsamand/

Road Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर बेकाबू ट्रक के कुचलने से बाइक सवार पति व पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची दोनों के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए। मृतक दम्पत्ति के चारों बेटे गुजरात के सुरत में रहते हैं, जहां से लौटने के बाद अब शव का अंतिम संस्कार सोमवार को होगा। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई और गांव से बड़ी तादाद में लोग पहले घटना स्थल पर पहुंचे और बाद में आरके जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए। यह हादसा राजसमंद जिला मुख्यालय पर राजनगर थाना क्षेत्र में हाइवे आठ पर भगवान्दा के पास हुआ, जहां बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला। विभत्स हादसे में पति पत्नी के शव क्षत विक्षत हो गए।

Death of Husband or Wife : राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि पसूंद निवासी 65 वर्षीय कालूराम पुत्र रामलाल सुथार और उनकी पत्नी लेहरीबाई (60) दोनों मोटरसाइकिल पर राजनगर की तरफ से पसूंद की तरफ जा रहे थे, तभी रविवार दोपहर 2 बजे भगवान्दा के पास गलत साइड से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में कालूराम सुथार व उनकी पत्नी लेहरीबाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर राजनगर थाने से सीआई योगेश चौहान, एएसआई अमर सिंह मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। कुछ देर हाइवे के वाहनों को दूसरी लेन पर डायवर्ट किया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पति व पत्नी के शव को तत्काल 108 एम्बुलेंस के जरिए आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाए गए, जहां मुर्दाघर में रखवा दिए गए। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। भीषण हादसे में शव क्षत विक्षत हो गए, जबकि मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से पिचक गई। पुलिस ने शव को आरके जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए और उनके परिजनों को सूचित कर दिया। बताया कि उनके चार बेटे हैं और चारों ही गुजरात के सुरत में रोजगार के चलते रहते हैं, जो वहां से रवाना हो चुके हैं, मगर अंतेष्टी अब सोमवार सुबह ही होगी। फिलहाल शव अस्पताल के मोर्चरी में स्थित डी फ्रीज में रखवाया गया है।

Road Accident : पुत्रवधू पंचायत में है वार्डपंच

Road Accident : पसूंद सरपंच अयन जोशी ने बताया कि मृतक कालूराम सुथार व उनकी पत्नी लेहरीबाई गांव में अकेले रहते हैं, जबकि उनके चारों बेटे परिवार सहित सुरत में रोजगार के चलते कार्य करते हैं। कालूराम खेती करते हैं, जबकि पत्नी लेहरीबाई नरेगा श्रमिक है। वृद्ध पति पत्नी गांव में रहकर अपना घर गुजारा चला रहे थे। उनकी पुत्रवधू केसर सुथार पसूंद पंचायत में वार्डपंच भी है और पूरे गांव में उनका अच्छा व्यवहार बताया गया है।

परिवार में पहले से गम का माहौल

मृतक कालूराम सुथार के परिवार में ही उनकी भाभी का भी कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था। इसके चलते उनके घर पर अभी गमी की बैठक चल रही है। इस बीच रविवार को सड़क हादसे में कालूराम व उनकी पत्नी की एक साथ मौत होने से परिवार पर मानो वज्रपात आ गिरा। इस दु:खद हादसे को लेकर पूरे पसूंद गांव ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी चकित रह गए।

Exit mobile version