Big Road Accident : देसूरी नाल में ब्रेक फेल होने से पलटी बस, रामदेवरा जा रहे 24 श्रद्धालु घायल

ByParmeshwar Singh Chundawat

Sep 6, 2023 #Accident, #accident in rajasthan, #accident news, #auto bike accident, #bike accident, #breaking, #breaking news, #breaking news accident, #burhanpur news, #bus accident rajsamand news, #car accident in rajsmand, #chhattisgarh news, #congress bjp, #dehli accident news, #delhi crime story, #jaivardhan news, #jayavardhan news, #jayvardhan news, #kamal nath news, #latest news, #latest news accident, #live rajsamand, #mewar news, #mp accident news, #mp news, #mp news today, #MP Police, #news, #news of accident, #Rajasthan news, #rajasthan news live, #rajasthan police, #rajasthan road accident, #rajsamand accident, #rajsamand accident news, #rajsamand bike accident, #rajsamand breaking news, #rajsamand latest news in hindi, #rajsamand news, #rajsamand road accident, #road accident, #road accident in india, #road accident in jaipur, #road accident in rajasthan today, #road accident in rajsamand, #road accident news, #road accident rajsamand, #udaipur news, #उदयपुर सड़क हादसा, #कार और ट्रक की टक्कर, #छत्तीसगढ़ हादसा, #दिल्ली जयपुर हाईवे, #दिल्ली जयपुर हाईवे हादसा, #नागौर में भीषण सड़क हादसा, #नागौर में सड़क हादसा, #बिहार, #बिहार न्यूज़, #बिहार समाचार, #भीलवाड़ा विजयनगर हादसा, #राजसमंद, #राजस्थान, #राजस्थान की खबरें, #राजस्थान नागौर सड़क हादसा, #राजस्थान न्यूज, #राजस्थान में हादसा, #राजस्थान सड़क हादसा, #राजस्थान समाचार, #वनइंडिया हिंदी, #वनइंडिया हिंदी न्यूज़, #विजयनगर हादसा अपडेट, #सड़क दुर्घटना, #सड़क हादसा, #सड़क हादसा, #सड़क हादसे में 5 की मौत, #सीतामढ़ी सड़क हादसा, #सीधी सड़क हादसा, #हनुमानगढ़ में भीषण हादसा, #हनुमानगढ़ समाचार, #हिंदी न्यूज, #हिंदी न्यूज़

राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के देसूरी नाल में शनि महाराज मंदिर के पास रामदेवरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का ब्रेक फेल होने से वह आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकराई जिससे दाेनाें ही पलट गए। जिसमें 24 यात्री घायल हो गये उसके बाद 17 घायलों को देसूरी अस्पताल में भर्ती कराया व 7 गंभीर घायलों को चारभुजा अस्पताल में रेफर किया गया।

सोमवार को देर रात मध्यप्रदेश से रामदेवरा जा रही बस का ब्रेक फेल होने से वो आगे चल रहे ट्रेक्टर से टकरा गई जिससे दोनों ही पलट गये। बताया कि श्रद्धालु 2 सितम्बर दोपहर करीब 2 बजे मध्यप्रदेश के मंदसौर क्षेत्र के हथाई गांव से रामदेवरा दर्शन के लिए रवाना हुए थे। सभी यात्री मंदसौर के आस-पास के गांव के थे। प्रति यात्री 3 हजार रुपए बस ड्राइवर ने लिए थे। सोमवार शाम को चारभुजा के दर्शन कर वे आगे के सफर के लिए रवाना हुए व रात करीब 12 बजे देसूरी नाल में पंजाब मोड पर बस के ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस का बैलेंस बिगड़ गया जिससे वह आगे चल रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर पलट गई। हादसा देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर हुआ। अस्पताल में भर्ती घायल भूलीबाई व गोविंदसिंह ने बताया कि बस में 62 यात्री थे व बस में यात्रा के दौरान पहले भी खराबी हुई जिसपर उस समय उसकी ब्रेक व वायरिंग ठीक भी करवाई थी। लेकिन देसूरी नाल में पहुंचने पर हादसा हो गया। गनीमत रही कि बस पलटकर रूक गई। खाई में गिरने पर बड़ा हादसे का डर था। बस के पलटने पर यात्री एक दूसरे पर गिर गए व बस में चीख-पुकार मच गई और फिर एक-एक कर धीरे-धीरे सबको बस से बाहर निकला गया। जो गंभीर घायल थे उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

ये श्रद्धालु हुए घायल

चारभुजा थानाधिकारी कैलाशसिंह ने बताया कि हादसे में बस में सवार 24 यात्री घायल हो गए, जिनमें से मध्यप्रदेश के हथाई गांव निवासी 40 साल की भोली पत्नी रामप्रसाद, हथाई गांव निवासी 25 साल के गोविंद सिंह पुत्र भगवानसिंह, 50 साल के बोनिराम पुत्र मांगीलाल, सेमली गांव निवासी 53 साल के बालाराम पुत्र कचरूलाल, सुराजना गांव निवासी 62 साल की काली बाई पत्नी बगदोराम सहित एक अन्य वृद्ध को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल सोमवार देर रात को लाया। जिन्हें सर्जिकल एक वार्ड में भर्ती किया गया शेष घायल मानसिंह 52 पुत्र शिवलाल निवासी सुराजना, कस्तूरलाल 65 पुत्र कनीलाल हथाई, रामलाल 65 पुत्र पुरालाल निवासी सुराजना, गोरधनसिंह 40 पुत्र पुरसिंह ख़यास खेड़ा, पवित्रा बहज 30 पत्नी राधेश्याम सुराजना, आयुष 10 पुत्र राधेश्याम सुराजना, मनीष 19 पुत्र गोपालसिंह हथाई, भोली 20 पत्नी जगदीश ,समु 25 पत्नी सोदामसिंह, किशोर 32 पुत्र बद्रीलाल सुराजना, रंजीतसिंह 19 पुत्र उमरावसिंह हथाई, राधा 18 पुत्री रंजीतसिंह हथाई, मदनलाल 59 पुत्र उदयराम तोलागिरी, शंकरलाल 65 पुत्र देवीलाल अथाई, रंगलाल पुत्र रामलाल हथाई, कैलाशचंद्र 50 पुत्र भंवरलाल चिड़ी, चेनसिंह 22 पुत्र शम्भूलाल हथाई, गोपालसिंह 42 पुत्र शंकरसिंह हथाई, कैलाशचंद्र 50 पुत्र भंवरलाल का देसूरी हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गए। सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।