राजसमंद में रविवार रात 8 बजे कांकरोली से आमेट जा रही सिटी बस सीमाल चौराहे के पास ट्रैक्टर से भिड़ गई। भिड़ंत के बाद सवारियों से भरी बस गड्ढे में पलट गई। हादसे में 14 यात्री घायल हो गए। घायलों को 5 एम्बुलेंस से आरके हॉस्पिटल पहुंचाया गया। राजसमन्द में कुवारियां पुलिस थाना सर्कल में सीमाल चौराहे के पास कांकरोली से आमेट जा रही सिटी बस की सीमाल चौराहे के पास मोड़ पर सिटी बस ट्रैक्टर से टकरा गई और हादसे में बस बेकाबू होकर गड्ढे में जा गिरी। आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे में बस ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए।
हादसे में ये घायल हुए
ललिता ‘45’ पत्नी राधेश्याम निवासी आमेट, सुरेश माली 52 पुत्र भेरू लाल भोई माली, आमेट, सज्जन बाई ‘49‘ पत्नी सीता राम, आमेट, हीरा देवी ‘35’ पत्नी प्रेम, आमेट, खुशी 18 पुत्री आमेट, भेरूलाल ‘48’ पुत्र नाना लाल, पनोतिया, सोहन लाल ‘55’ मेघराज, मुरडा, लक्ष्मण लाल ‘57’ मांगी लाल आमेट, निशा ‘23’ पुत्री राजकुमार सरदारगड, महावीर सिंह ‘35’ श्याम सिंह, सरदारगढ, मयंक ‘12’ पुत्र घनश्याम, आमेट, घनश्याम ‘40’ पुत्र छोटू लाल आमेट, प्रेमा बाई ‘38’ पत्नी घनश्याम आमेट, मोहन ‘22’ पुत्र रोशन लाल निवासी चारभुजा।
एम्बुलेंस ड्राइवरों ने दिखाई तत्परता
दुर्घटना के बाद जैसे ही आरके हॉस्पिटल के एम्बुलेंस चालकों को सूचना मिली। वैसे ही चालक हरिसिंह राठौड, कन्हैया लाल वैष्णव, नंदलाल सोलंकी, प्रकाश दास, भेरूदास मौके पर पहुंच गए और घायलों को हॉस्पिटल ले आए।