Road Accident in three death : प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे में पिता व उसके दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। कार व ट्रक में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कार बुरी तरह से पिचक गई, जिसमें तीनों शव फंस गए। बाद में क्रेन से खींचकर वाहनों को अलग किया और कार में फंसे शव को बाहर निकाले जा सकें। इस हादसे को जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप उठी। हादसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया। यह दर्दनाक सड़क हादसा राजस्थान में नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में अलाय व बारानी गांव के समीप हुआ।
Nagaur Police : श्रीबालाजी थाना अनुसंधान अधिकारी कैलाश दान चारण ने बताया कि अलाय गांव निवासी गुलाब सिंह (55), शेर सिंह (27), भेर सिंह (25) कार में सवार से जोधपुर की तरफ से अपने गांव की तरफ लौट रहे थे। तभी गांव में प्रवेश करने से पहले ही तड़के करीब साढ़े तीन बजे सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीनों पिता-पुत्रों की मौत हो गई। दोनों बेटे जोधपुर में पिता गुलाब सिंह का इलाज करवाकर वापस आ रहे थे। गुलाब सिंह की अलाय गांव के बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। मृतक शेर सिंह के लड़की और भेर सिंह के लड़का है। शेर सिंह पिता के साथ दुकान पर काम करता था और भेर सिंह ट्रक ड्राइवर था। अलाय निवासी शक्ति सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है।
Rajasthan police : दर्दनाक हादसे के बाद बंद रहे गांव के बाजार
Rajasthan police : सड़क हादसे में पिता व दो बेटों की मौत के बाद अलाय गांव के बाजार बंद रहे। पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। बताया कि गुलाब सिंह की दुर्घटना में मौत की खबर सभी व्यापारी भी गमगीन हो गए। पुलिस ने तीनों शवों का नागौर के जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम करवाया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए। साथ ही पैतृक गांव अलाय में पिता व दोनों बेटों के शव का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Police FIR, आरोप और जांच
Police FIR : अलाय निवासी शक्ति सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। शक्ति सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण उनके चाचा और दोनों चचेरे भाई अपनी जान गंवा बैठे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे के पीछे क्या कारण था, इसकी जांच अभी जारी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ट्रक चालक की लापरवाही इस हादसे का कारण थी या कोई अन्य कारण।