Jaivardhan News

Road accident : राजसमंद में दो बड़े सड़क हादसों में 2 की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल, हाइवे बाधित

Road accident in rajsamand 03 https://jaivardhannews.com/road-accident-in-two-bikers-death-in-rajsamand/

Road accident : राजसमंद जिले में राजनगर व कांकरोली थाना क्षेत्र में फोरलेन पर मंगलवार शाम को दो बड़े सड़क हादसे हुए। एक हादसे में बाइक सवार पत्नी की मौत व पति घायल हो गए, जबकि दूसरी दुर्घटना में बहन की मौत हो गई और भाई गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवरुद्ध हाइवे को बहाल करवाया। साथ ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी।

Rajsamand Police : राजनगर थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि राजनगर से नाथद्वारा की तरफ एक ट्रेलर को दूसरे ट्रेलर ने ओवरटेक का प्रयास किया, तभी आगे चल रही एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक ट्रेलर के टायर तले कुचला गई, जिससे उदयपुर जिले के अंबा माता थाना क्षेत्र के नीचम खेडा निवासी 45 वर्षीय भोलीबाई प्रजापत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चालक उसका पति 50 वर्षीय दुर्गाशंकर पुत्र गंगाराम प्रजापत का एक पैर बुरी तरह से कुचला गया। हादसे के बाद एम्बुलेंस से घायल दुर्गाशंकर प्रजापत को तत्काल आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। हादसे में मौके पर मौत होने पर भोलीबाई के शव को आरके जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर दिया गया। अब शव का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। फिर राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश करते हुए रास्ता बहाल करवाया। इस दौरान बडारडा सरपंच गणेशलाल कुमावत सहित बडी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इस दौरान मौके पर बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए। हादसे के चलते एक तरफा यातायात चला।

Kankroli Police Station : इसी तरह कांकरोली थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा फोरलेन पर जेके सर्कल से आगे केयर हॉस्पिटल के पास जहां से ब्रिज शुरू होता है, वहां बेकाबू ट्रक ने स्कुटी को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में नाकोड़ा नगर, कांकरोली निवासी 15 वर्षीय वृंदा पारीक पत्नी गोपाल पारीक की मौके पर मौत हो गई, जबकि भाई प्रणव पारीक 17 वर्ष गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद वृंदा के शव को मोर्चरी में रखवाया, जबकि प्रवण का उपचार शुरू किया गया। कांकरोली पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरणदर्ज करते हुए गहन जांच शुरू कर दी। यह हादसा भी बड़ा ही दर्दनाक था। हादसे को जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप उठी।

Exit mobile version