Site icon Jaivardhan News

राजसमंद में बिजली पोल को तोड़ टक्कर, 20 फीट उछल 10 फीट दूर बीड़ में जा गिरे लोग

Farara road accident https://jaivardhannews.com/road-accident-in-women-death-rajsamand/
https://jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2023/04/road-accident-rajsamand-farara.mp4

रविवार का दिन राजसमंद जिले के लिए दु:खद रहा। रात में राबचा में बड़ा हादसा हुआ था, फिर शंकरपुरा में करंट ने एक व्यक्ति को लील लिया। फिर अपरान्ह बाद फरारा गांव में बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार पिता- पुत्री गंभीर घायल हो गए। साथ ही कार सवार व्यक्ति भी घायल हो गया। बताया कि कार चालक के नशे में होना बताया जा रहा है। बेकाबू कार की टक्कर से बिजली का पोल टूट गया, मगर लाइन फॉल्ट होकर बिजली बंद होने से किसी को करंट नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार फरारा गांव में चदाणा की भागल के पास बेकाबू कार ने पहले फरारा में मां आशापुरा मंदिर के पास एक गाय को टक्कर मारी, जिससे उसके पैर फैक्चर हो गए। इस पर चालक ने कार की स्पीड और ज्यादा तेज कर दी, जिससे वह चदाणा की भागल में मोड पर बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकराई, जिससे बिजली पोल के दो टुकड़े हो गए और बिजली के तार सड़क पर आ गिरे और कार की तेज टक्कर के चलते बाइक समेत तीनों लोग करीब 20 फीट ऊंचाई में उछलकर सड़क से 10 फीट दूर बीड़ में गिर पड़े। यह विभत्स और भयानक हादसा देखकर वहां खड़े सभी लोग हैरान रह गए। दुर्घटना के बाद काफी देर तक घायल बीड़ में ही तड़पते रहे, मगर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को बाहर निकालने के ठोस प्रयास नहीं हो पाए। हालांकि लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन जरूर किया, जो करीब आधे से पौन घंटे बाद राजसमंद से फरारा पहुंची, तब लोग पास आए और बीड़ में घायल होकर पीड़ा से कराह रहे उनवास निवासी भूरालाल गमेती, उनकी पत्नी गंगाबाई व उनकी पुत्री कंचन को एम्बुलेंस में सुलाया और उन्हें आरके जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया कि गंगाबाई ने उसी वक्त दम तोड़ दिया।

कार सवार एक व्यक्ति भी हुआ घायल

बताया कि कार साकरोदा गांव की है, जहां से पिता व पुत्र कार में सवार होकर फरारा से राजसमंद की तरफ जा रहे थे। बेकाबू कार पोल व बाइक को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खाई में उतर गई। उसमें सवार एक व्यक्ति को बाहर निकाला, जबकि चालक पहले ही निकल गया। बताया जा रहा है कार चालक शराब के नशे में था।

बिजली बंद होने से बड़ा हादसा टला

हादसे में पोल टूटने पर तत्काल बिजली लाइन में फॉल्ट आने से जीएसएस से जम्पर उड़ गया, जिससे स्वत: ही बिजली आपूर्ति बंद हो गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद बिजली के तार सड़क पर पसर गए। दुर्घटना के बाद बड़ी तादाद में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

एम्बुलेंस से  पहुंचाया आरके अस्पताल

हादसे के बाद गंभीर घायल भूरालाल, उनकी बेटी कंचन व गंगाबाई के शव को 108 एम्बुलेंस से आरके जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में एएसआई कैलाश पालीवाल मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना स्थल पर बिजली निगम के कार्मिकों द्वारा बिजली के तार हटाकर व्यवस्था बहाल करने में जुट गए हैं।

Exit mobile version