राजसमंद शहर से गुजर रहे भीलवाड़ा फोरलेन आरके जिला चिकित्सालय के सामने ब्रिज पर बेकाबू ट्रक ने आगे चल रहे मिनी ट्रक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति ने उदयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 6 अन्य लोग गंभीर घायल हो गए और सभी को आरके जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया, जहां उपचाररत है।
कांकराेली थाना प्रभारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि राजसमंद से भीलवाड़ा फोरलेन पर आरके जिला अस्पताल के सामने ब्रिज पर भीलवाड़ा से नाथद्वारा की तरफ जा रहे मिनी ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार में आए बड़े ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मनोज व बहादुर नामक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव आरके जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए, जबकि घायल लखारी घाटी, कोतवाली, जिला चित्तौड़गढ़ निवासी भरत जोशी पवुत्र गोपाल जोशी, पीपलखूंट, जिला प्रतापगढ़ निवासी लक्ष्मण मीणा पुत्र हरू कोपड़ा, भैरू, सूरज मराठा, प्रेमचंद, भीमराज व आनन्द घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर एमबी चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान भैरू ने भी दम तोड़ दिया। यह हादसा तड़के साढ़े तीन बजे का बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद कांकरोली थाना प्रभारी दुर्गाप्रसाद दाधीच मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए, जहां से घायलों को एम्बुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉ. यशवंत भुलावत, नर्सिंग ऑफिसर रतन जाट, नारायणलाल सालवी व टीम द्वारा त्वरित उपचार शुरू किया गया। साथ ही गंभीर घायल 7 लोगों को उदयपुर रेफर किया गया। घायल 7 लोगों में से भी एक भैरू नामक युवक ने दम तोड़ दिया, जिससे अब 6 घायलों को उदयपुर एमबी चिकित्सालय में उपचार जारी है।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक व मिनी ट्रक की बॉडी के पखच्चे ही उड़ गए। मिनी ट्रक बूरी तरह से पिचक गया और मिनी ट्रक चकनाचूर हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को देखकर अंदाज लगा सकते हैं कि आखिर टक्कर कितनी भयानक हुई होगी। इसी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। भीषण हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को डायवर्ट करते हुए फोरलेन की व्यवस्था संभाली और घायलों को आरके जिला अस्पताल पहुंचाया।
हादसे के बाद मची चीख- चित्कार की आवाज
भीलवाड़ा फोरलेन पर हाउसिंग बोर्ड के सामने व जिला अस्पताल के सामने ब्रिज पर हादसे होने के साथ ही करूण चीख व चित्कार की आवाज सुनकर एक बारगी अफरातफरी मच गई। दुर्घटना के बाद कई लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। जिला अस्पताल के पास ही हादसा होने से तत्काल घायलों को अस्पताल भी पहुंचा भी दिया, मगर दुर्घटना भीषण होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति ने उदयपुर में दम तोड़ दिया। इसके अलावा छह लोग अब भी घायल है और उदयपुर एमबी अस्पताल में उपचाररत है।