Road Accident : क्षमता से अधिक फेल्सपार लादकर तेज रफ्तार में गुजरते बेकाबू ट्रेक्टर के पलटने से फेल्सपार पत्थरों के नीचे दबने से वृद्ध दम्पती घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को तत्काल आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से गंभीर घायल पत्नी को उदयपुर रेफर कर दिया। नाथद्वारा थाना पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करते हुए ट्रेक्टर व बाइक को जब्त करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी।
Rajsamand Police : पुलिस के अनुसार बिजनोल गांव से क्वार्ट्स फेल्सपार से ओवरलोड ट्रेक्टर बेकाबू होकर पलट गया। सड़क किनारे खड़े वृद्ध पति व पत्नी बिजनोल पंचायत के गारियावास निवासी हरिराम गायरी (60) जीवा गायरी और उनकी पत्नी प्यारीबाई (57) गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने ने दोनों आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज किया गया। प्यारीबाई के सिर और पेट में गंभीर चोट होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। अभी महिला उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में उपचाररत है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर नाथद्वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। Nathdwara Police पुलिस ने मौके से ट्रेक्टर व बाइक को जब्त कर लिया। साथ ही पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी। उक्त ट्रेक्टर सादड़ी निवासी दशरथ शर्मा का बताया जा रहा है। लोगों ने ट्रेक्टर चालक की ड्राइविंग पर सवाल उठाए, जिसकी भी पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है। हादसे के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के दौरान गौर रक्षा दल अध्यक्ष प्रवीणसिंह चुंडावत, देवेंद्र गायरी, वेणीराम आदि मौजूद थे।
Nathdwara News : फेल्सपार भी अवैध होने के आरोप
Nathdwara News : जिस ट्रेक्टर के पलटने से दम्पती घायल हुआ, उस ट्रेक्टर में लदा क्वार्ट्स व फेल्सपार भी अवैध होने की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने फिलहाल ट्रेक्टर को जब्त करते हुए दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब सभी पहलुओं पर गहन जांच होगी कि आखिर ट्रेक्टर कौन चला रहा था और उसमें फेल्सपार कहां से लाए एवं कहां ले जा रहे थे। साथ ही ट्रेक्टर में भरे फेल्सपार के दस्तावेज के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। फिलहाल पुलिस ने ट्रेक्टर के दस्तावेज संबंधित ट्रेक्टर मालिक से तलब कर लिए हैं।