Jaivardhan News

Road accident : ट्रैक्टर पलटने पर चालक ने कूदकर बचाई जान, दो युवकों की दर्दनाक मौत

road accident kumbhalgarh 01 https://jaivardhannews.com/road-accident-two-young-mand-death-kumbhalgarh/

Road accident : पानी लेने जा रहे एक ट्रैक्टर की रेस चिपकने से बेकाबू होकर पलट गया। हादसे के वक्त चालक ने कूदकर खुद को बचा लिया, मगर टैंकर में सवार दो अन्य युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक ट्रैक्टर तले दब गए थे। यह विभत्स हादसा राजसमंद जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र में कड़िया गांव में हुआ। बताया कि रेस की चिपकने व स्टेरिंग जाम होने की वजह से दुर्घटना हुई है। बाद में पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा दिए, जहां सं पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए।

Kumbhalgarh News : केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया ने बताया कि कड़िया निवासी भंवरलाल (35) पुत्र चुना भील और कन्ना (25) पुत्र नारू भील की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। ट्रैक्टर पलटने भंवरलाल के सिर में चोट आई और दूसरे के ट्रैक्टर तले दबने से मौत हुई है। उस वक्त चालक मानाराम ने कूदकर खुद को बचा लिया। हादसे के बाद केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में ट्रैक्टर को हटाकर शव को बाहर निकाला और केलवाड़ा स्थित हीरालाल देवपुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां शव मोर्चरी में रखवा दिए गए। सूचना पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेन्द्रसिंह परमार, लालसिंह परमार, वरदीसिंह भी अस्पताल पहुंच गए और शोक में डूबे परिजनों से मुलाकात कर दिलासा दिलाया। हादसे के बाद घटना स्थल के बाद केलवाड़ा अस्पताल में बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंच गए और गांव में कोहराम मच गया। फिलहाल Rajsamand Police द्वारा दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। Kelwara Police Station में एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी। बाद में परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाकर दोनों ही शव परिजनों को सौंप दिए गए। उसके बाद दोनों शव का गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मंदिर निर्माण के लिए पानी लेने आए थे श्रमिक

ग्रामीणों ने बताया कि कड़िया गांव में माताजी मंदिर का निर्माण हो रहा है। तीनों ही युवक मंदिर निर्माण कार्य में श्रमिक का कार्य कर रहे थे। मंगलवार दोपहर बाद ट्रैक्टर में ड्रम रखकर पानी लेने के लिए नाले पर आए थे। पानी भरने के बाद वापस जाते समय नाले के किनारे चल रहे थे। तभी ट्रैक्टर की रेस चिपक गई और ट्रैक्टर बेकाबू होने लगा और स्टेरिंग भी जाम हो गया। इस पर ट्रैक्टर चालक मानाराम नीचे कूद गया और अपनी जान बचा ली। हालांकि बेकाबू ट्रैक्टर पलटने से भंवरलराल उछलकर पत्थर पर जा गिरा, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, जबकि कन्ना ट्रैक्टर के नीचे दब गया।

Accident rajsamand : हादसे के बाद मची अफरातफरी

Accident Rajsamand : कड़िया गांव में भीषण हादसे के बाद अफतरातफरी का माहौल बन गया। जिसने भी विभत्स हादसा देखा, हर कोई अवाक व हैरान रह गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से भंवरलाल व कन्ना भील के परिवार को आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग की है। इस दौरान युवा कांग्रेस नेता योगेन्द्रसिंह परमार भी पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनसे भी यही मांग दोहराई, तो परमार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Exit mobile version