राजसमंद में हाइवे पर गिट्टी से भरे डम्पर से हवा के कारण कंकड़ नीचे गिरे, जो पीछे आ रही यात्री बस के कहीं लग गए, जिससे आवेश में आकर बस ने बीच सडक़ में आगे लगाकर डम्पर को रोक लिया और बस से उतरे आधा दर्जन युवकों ने पत्थरों से डम्पर चालक व खलासी के सिर फोड़ दिए। तभी बीच बचाव में आए दो अन्य लोगों को भी लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद पीपरड़ा चुंगीनाका पर हंगामा हो गया और क्षेत्रीय लोगों ने बस को रूकवा दिया। घटना के बाद सैकड़ों की तादाद में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गुजरात से तीन दिवसीय राजस्थान पर यात्रा पर निकले गुजरात के पांच दर्जन से ज्यादा यात्री नाथद्वारा पहुंचे, जहां श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद गढबोर होते हुए पाली, जोधपुर व जैसलमेर में रूणेचा तक घूमने का था। यात्रा के दौरान बस पीपरड़ा के पहुंची, तभी आगे चल रहे डम्पर से कुछ कंकड़ नीचे सडक़ पर गिर गए। इसी बात को लेकर बस चालक ने तेज रफ्तार में बस को ओवरटेक करने के बाद डम्पर को रूकवा दिया। फिर बस में सवार कुछ युवकों ने उतरकर डम्पर चालक व खलासी से मारपीट शुरू कर दी। पत्थरों से मारपीट करते हुए उनके सिर फोड़ दिए। इस बीच बचाव में गए अन्य लोगों से भी मारपीट कर दी। इसके बाद बस में सवार युवक वापस बस में बैठकर भागने लगे, मगर डम्पर चालक व अन्य लोगों ने बस को रूकवा दिया और आक्रोश जताया। एक बारगी रास्ता जाम हो गया। फिर सूचना पर राजनगर थाने से एएसआई दशरथ सिंह मय पुलिस जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। फिर घायलों को तत्काल आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया और मारपीट करने वाले आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर राजनगर थाने पहुंचाया गया। साथ ही पुलिस ने यात्रियों से भरी बस को भी पुलिस लाइन खड़ी करवा दी और बाद में दोनों ही पक्षों का राजनगर थाने में जमावड़ा लग गया। हमले में घायल कोठारिया निवासी पुष्कर ने बताया कि डम्पर से कुछ कंकड़ नीचे गिरने की बात पर बस को फोरलेन के बीच आड़ी लगा दी। फिर बस में उतरकर आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने पत्थर से हमला कर दिया, जिससे ट्रक चालक, खलासी सहित बीच बचाव में आए दो अन्य लोगों को भी लहुलूहान कर दिया।
आधे घंटे तक अफरा तफरी
पीपरड़ा चुंगी नाका पर बस में सवार युवकों द्वारा मारपीट करने के बाद बिगड़े माहौल को लेकर राजनगर थाना पुलिस काफी देर तक समझाइश करती रही, मगर लोग नहीं माने। फिर पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया और अशांति का माहौल उत्पन्न करने वाले अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया और मौके से बस के साथ डम्पर को भी हटवा दिया। तब विवाद शांत हुआ और लोगों की भीड़ हटी। इस तरह करीब आधे घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। यह घटना शनिवार अपराह्न तीन बजे की है।
पुलिस ने युवकों को किया गिरफ्तार
डम्पर चालक, खलासी पर अन्य लोगों के सिर फोड़ कर घायल करने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बताया कि बस में सवार युवक शराब के नशे में थे, जिसकी वजह से उनके द्वारा डम्पर चालक, खलासी व अन्य लोगों पर हमला कर दिया।
अन्य यात्री भी हुए परेशान
राजस्थान यात्रा पर निकली बस में करीब साठ से ज्यादा लोग सवार थे। कतिपय युवकों की बदमाशी की वजह से बस में सवार सभी लोगों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर तक बस में सवार अन्य यात्रियों को भी परेशानी हुई। बाद में राजनगर थाना पुलिस द्वारा हमला करने वालों को गिरफ्तार करते हुए अन्य यात्रियों को फ्री कर दिया, मगर तब वे भी काफी परेशान हो गए। कुछ यात्री तो कतिपय युवकों की करतूत को लेकर उसे कोसते हुए फफ पड़ी।