Jaivardhan News

गोमती के पास केमिकल से भरा टैंकर पलटा, चालक- खलासी बाल बाल बचे

tankar https://jaivardhannews.com/road-excident-in-rajsamand/

राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर गोमती चौराहा जनावद व लाम्बोड़ी के बीच में ब्रेक फेल होने से केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। चालक व खलासी मामूली घायल हुए।
चारभुजा थाना प्रभारी टीना सोलंकी ने बताया कि गोमती व कामली घाट के बीच लांबाेड़ी के पास शुक्रवार शाम को केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर गलत साइड में जाकर राेड किनारे झाड़ियाें में पलट गया। चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई।

टैंकर में 30 टन केमिकल भरा हुआ था। बाद में दो क्रेनों की सहायता से टैंकर को खड़ा करवाया। एएसआई जसवंत सिंह ने बताया कि टैंकर केमिकल लेकर हरियाणा पानीपत से सूरत जा रहा था। स्टेयरिंग लॉक होने से टैंकर रॉन्ग साइड में जाकर पलट गया। गनीमत यह रही कि केमिकल से बड़ा हादसा नहीं हुआ। टैंकर चालक इब्राहिम व खलासी ने कूदकर जान बचाई। दोनों के मामूली चोटें आई।

Exit mobile version