लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद
राजसमंद शहर में भीलवाड़ा फोरलेन पर जेके सर्कल के पास बेकाबू ट्रेलर के कुलचने से बड़े भाई की आंखों के सामने छोटे भाई की दर्दनाक मौत हो गई। वे मूलत: आमेट क्षेत्र के साकरड़ा गांव के रहने वाले हैं, जो अभी राजसमंद शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहे थे और मॉर्निंग वॉक में साइकिल लेकर जेके सर्कल पर पहुंचे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में युवक का शरीर क्षत विक्षत हो गया और चारों ओर शरीर के लोथड़े बिखर गए।
जानकारी के अनुसार साकरड़ा, आमेट हाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी राजसमंद निवासी 28 वर्षीय दीपकसिंह पुत्र हरिसिंह चारण उसके भाई सुभाषसिंह के साथ अलग अलग साइकिल पर मॉर्निंग वॉक के तहत जेके सर्कल के पास पहुंचे। तभी नाथद्वारा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने साइकिल सवार दीपकसिंह को कुचल दिया। ट्रेलर के टायर तले दबने से सिर व पूरे शरीर के लोथड़े सडक़ पर बिखर गए। बाद में 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दीपकसिंह को आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन रो- रोकर हो गए बेहाल
हादसे के बाद दीपकसिंह का शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। दीपक के बड़े भाई सुभाषसिंह जिसके सामने यह हादसा हुआ था, उसका रो रो कर बुरा हाल है। वहीं वृद्ध पिता हरिसिंह चारण भी फफक फफक कर रो रहे थे। रिश्तेदार, मित्र व कॉलोनी के लोगों परिजनों को सांत्वना व दिलासा दिला रहे थे।
भीलवाड़ा एएसपी का भाणेज था मृतक
हादसे में दीपकसिंह चारण की दर्दनाक मौत के बाद उनके मामा भीलवाड़ा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बृजराजसिंह आशिया भी मौके पर पहुंच गए। कांकरोली थाने से एएसआई शांतिलाल मय जाब्ते के घटना स्थल के बाद जिला चिकित्सालय पहुंच गए। साथ ही शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की गई।
दोनों भाई शिक्षक, पिता रिटायर
मृतक दीपकसिंह व उसका भाई सुभाष दोनों ही शिक्षक है, जो मॉर्निंग वॉक के लिए साइकिल पर हाउसिंग बोर्ड से जेके सर्कल पर पहुंचे, तभी हादसा हो गया। उनके पिता हरिसिंह बांसवाड़ा में एक कंपनी से रिटायर हो गए। बताया कि सुभाष की पत्नी भी टीचर है।
दीपक की कुछ दिनों पहले ही हुई सगाई
मृतक दीपकसिंह चारण की पिछले दिनों दशहरा के दिन ही सगाई हुई थी। लालपुर, कुंवारिया गांव में सगाई की रस्म पूरी की गई और जल्द ही शादी करने की तैयारियां परिवार स्तर पर की जा रही थी।
समाजसेवी लखावत भी पहुंचे मौके पर
हादसे में शिक्षक दीपक की मौत के बाद समाजसेवी व कांग्रेस नेता महेशप्रतापसिंह लखावत आरके जिला चिकित्सालय पहुंच गए। लखावत ने परिजनों को दिलासा दिलाया। पार्षद मांगीलाल टांक के अलावा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के कई लोग पहुंच गए।