Jaivardhan News

Video… राजसमंद में आधी रात रोडवेज और ट्रेवल्स के बीच भीषण टक्कर, दोनों बसों में हाहाकार, देखिए

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर आधी रात करीब साढ़े 12 बजे रोडवेज बस व ट्रेवल्स बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे के बाद दोनों ही बसों में चीख, करूण कंद्रन और हाहाकार मच गया। हादसे के बाद एक बारगी हाइवे का आवागमन अवरुद्ध भी हो गया, मगर बाद में पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल आरके जिला चिकित्सालय राजसमंद पहुंचाया। साथ ही हाइवे की यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया गया।

Rajsamand road Excident 06 https://jaivardhannews.com/roadvej-and-travels-bus-excident-in-rajsamand/

चारभुजा थाना प्रभारी भवानीशंकर ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे कितेला के पास हाइवे पर रोडवेज बस व प्राइवेट बस में टक्कर हो गई। प्राइवेट बस अहमदाद से जयपुर की तरफ जा रही थी, जबकि रोडवेज बस जयपुर से उदयपुर जा रही थी। दुर्घटना में दोनों बसों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों ही बसों में आमने सामने की टक्कर हुई थी, जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि टक्कर के बाद भी दोनों बसें पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। टक्कर होने के साथ ही दोनों बसें उसी जगह रूक गई। सूचना पर चारभुजा थाना प्रभारी भवानीशंकर मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने राहत कार्य शुरू किए, तभी सूचना पर राजसमंद, चारभुजा, केलवा से 5 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई, जिनसे घायलों को तत्काल आरके जिला चिकित्सालय राजसमंद पहुंचा दिया गया। साथ ही जिला अस्पताल में घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया। सभी घायलों के अस्पताल पहुंचाने के बाद हाइवे पर क्षतिग्रस्त दोनों बसों को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल करवाई गई। उसके बाद थाना प्रभारी भवानीशंकर आरके जिला अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों की स्थिति देखी और घायलों से बातचीत करते हुए कुशलक्षेम पूछते हुए हादसे के कारणों के बारे में भी जानकारी ली।

दुर्घटना में 18 यात्री हुए घायल

रोडवेज व प्राइवेट बस की भिड़ंत में 18 लोग घायल हो गए। इनमें भी दो लोग गंभीर घायल हुए, हैं, जिनके हाथ व पैर फैक्चर हो गए। इसके अलावा अन्य घायलों को सामान्य चोटे आई है।

घायल अस्पताल में

कितेला के पास दो बसों में टक्कर हो गई, जिसमें अठारह लोग घायल हुए हैं। तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और यातायात व्यवस्था बहाल करवाई।

भवानीशंकर, थाना प्रभारी चारभुजा
Exit mobile version