Roadways Bus : हाइवे आठ के फोरलेन बनने के बाद रोडवेज बस के सीधे ही ले जाने को लेकर लोग बिफर गए और रोडवेज बस को हाइवे पर रूकवाकर आक्रोश जताया। लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद रोडवेज बस को बस स्टैंड पर ले जाया गया, जहां पर भी लोगों ने राेडवेज बस के चालक व परिचालक से तीखी बहस व तकरार की। उसके बाद लोगों ने चेतावनी दी कि अब अगर बस सीधे ही हाइवे यानि फोरलेन से ही गुजर गई, तो फिर क्षेत्रीय लोग फिर उग्र आंदोलन करेंगे। क्योंकि रोडवेज का टिकट जब बस स्टैंड के नाम से दिया जा रहा है, तो यात्रियों को रास्ते में ही क्यों उतारा जा रहा है।
Protest people : राजसमंद जिले के देलवाड़ा कस्बे के दर्जनों लोग हाइवे आठ यानि फोरलेन किनारे बिलोता चौराहे पर पहुंच गए, जहां पर राजसमंद व उदयपुर की तरफ से आने वाले रोडवेज बसों को रूकवाया गया। दोनों तरफ से आने वाली रोडवेज बसों में टिकट देलवाड़ा व कैलाशपुरी का होने व रूट तय होने के बावजूद बसों का संचालन नहीं होने पर लोगों ने आक्रोश जताया। लोगों के विरोध व हंगामे को देखते हुए चालक व परिचालक ने रोडवेज बसों को देलवाड़ा वाया कैलाशपुरी होकर निकाला। इस दौरान बसों के देलवाड़ा बस स्टैंड पहुंचने पर क्षेत्रीय लोग बस के चालक व परिचालक से उलझ गए और तीखी बहसबाजी हो गई। इस दौरान बस चालक व परिचालक अपनी सफाई देते नजर आए, मगर आक्रोशित लोग उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। क्षेत्रीय लोगों का यह कहना था कि बार बार कहने के बावजूद न तो निगम के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही बस के चालक व परिचालक गंभीर है। इस कारण क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उदयपुर से आने वाले रोडवेज बसें भी देलवाड़ा क्षेत्र के लोगों को बिलोता चौराहे पर उतार देते हैं, जबकि टिकट देलवाड़ा के नाम पर काटा जा रहा है। इसी तरह राजसमंद व नाथद्वारा की तरफ से आने वाले रोडवेज बसें भी सीधे ही फोरलेन से गुजर जाती है, जिससे यात्रियों को बिलोता चौराहे पर ही उतारा जा रहा है। इस कारण यात्रियों को पैदल देलवाड़ा जाना पड़ रहा है, जबकि बस संचालकों द्वारा देलवाड़ा का किराया वसूला जा रहा है। इस तरह क्षेत्रीय लोगों ने रोडवेज प्रबंधन के साथ चालक, परिचालक के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया।
Rajsamand News : रोडवेज चालक, परिचालक की मनमानी
Rajsamand News : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की विभिन्न डिपो की रोडवेज बसों का संचालन निर्धारित रूट व बस स्टैंड से होकर नहीं हो रहा है और बसे फोरलेन से ही सीधे गुजर रही है, जबकि निगम द्वारा टिकट संबंधित बस स्टॉपेज के नाम का ही काटा जा रहा है, लेकिन बस उस बस स्टॉपेज पर जा ही नहीं रही है। कुछ ऐसा ही मामला राजसमंद जिला मुख्यालय के राजनगर बस स्टैंड, कांकरोली बस स्टॉपेज के साथ ही देलवाड़ा व कैलाशपुरी बस स्टॉपेज के बने हुए हैं। कुछ ऐसे ही हालात कुंवारिया तहसील मुख्यालय के बने हुए हैं। रोडवेज बसों का टिकट कुंवारिया के नाम पर काटा जा रहा है, लेकिन रोडवेज बसे सीधे ही फोरलेन से गुजर जाती है, जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों को पैदल आना व जाना पड़ रहा है।
protest villagers : कलक्टर को कर चुके शिकायत, मगर सुनवाई नहीं
protest villagers : देलवाड़ा, राजसमंद से लेकर कुंवारिया क्षेत्र में बस के सीधे ही फोरलेन से ही गुजर जाने की कई बार शिकायतें राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम डिपो राजसमंद के प्रबंधक से लेकर जिला कलक्टर तक को कर चुके हैं। इसके बावजूद भी लोगों की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया। लोगों का कहना है कि जब टिकट उनके कस्बे व बस स्टैंड का लिया जा रहा है और निगम द्वारा रूट भी तय कर रखा है, तो बिना रूट के दूसरे मार्ग से बसों का संचालन किस आधार पर किया जा रहा है। इस कारण लोगों में रोडवेज बस चालक, परिचालक के साथ रोडवेज प्रबंधन से लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रति भी आक्रोश व्याप्त है।