राजसमंद शहर में भगवानदास मार्केट के सामने रूप गोल्ड से 18 लाख रुपए की नकदी सहित 2 करोड़ की ज्वेलरी लूट प्रकरण के आरोपी ने मंगलवार को कांस्टेबल से हाथापाई कर रायफल छीन ली। फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। कांकरोली थानाधिकारी डीपी दाधीच ने पैर में गोली मारी। जिससे आरोपी घायल होकर नीचे गिर गया। पायल आरोपी को कमला नेहरू अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने गोली निकाली और उपचार किया।
घटना की सूचना पर एसपी सुधीर जोशी, एएसपी शिवलाल बैरक, डीएसपी रूद्रप्रताप शर्मा, कुंवारिया थानाधिकारी ओम सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता कमला नेहरू अस्पताल पहुंचा और घटना की जानकारी ली। लूट के दौरान बदमाशों ने दुकान में लगा डीवीआर भी साथ ले गए थे। बदमाशों ने यह डीवीआर बिनोल के जंगल में फेंकना बताया। मंगलवार सुबह पुलिस डीवीआर तलाशने के लिए आरोपी को बिनोल के जंगलों में ले गई थी। जंगल में आरोपी ने मौका पाकर कांस्टेबल से धक्का मुक्की करते हुए हाथापाई की और रायफल छीन फायर कर दिया।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि फुलहारा बाजार बिदुपुर हाजीपुर थाना राजापाकर जिला वैली बिहार निवासो कॉलेज छात्र कृतिककुमार उर्फ कि सरकार 20 पुत्र कन्हैयालाल पासवान को रिश्तेदार के घर से टिटेन कर 13 सिंतबर को राजसमंद लाए थे, जहां उसे बापर्दा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी 14 दिन की रिमांड पर था। रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में ज्वेलरी शोरूम से डीवीआर लूटने के बाद बिनोल के जंगलों में फेंकना बताया। आरोपी की निशानदेही पर मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे बिनोल के जंगल में ले गए।
शौच के बहाने ध्यान भटकाया और कांस्टेबल पर हमला कर दिया
आरोपी ने शोच करने के लिए कहा। कांस्टेबल विक्रम सिंह ने जंगल में आरोपी को 5 फिट की दूरी पर बैठाया और शौच करने को कहा। इस दौरान मौका पाकर आरोपी ने हमला कर दिया और हाथापाई करते हुए कांस्टेबल विक्रमसिंह से रायफल
छीन कर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। हाथापाई करते समय हो हल्ला होने पर सहयोगी कांस्टेबल डीपीआर तलाशना छोड़ दौड़कर आए। आरोपी ने दूसरा फायर करने का प्रयास किया लेकिन चली ही नहीं तभी थानाधिकारी डीपी दाधीच ने आरोपी के पैर में गोली मार नीचे गिरा दिया। घायल अवस्था में आरोपी कृतिक व कांस्टेबल विक्रम सिंह को कमला नेहरू अस्पताल लाए। जहाँ डॉ. भूपेश परतानी और उनकी टीम ने आरोपी के पैर से गोली निकाली और प्राथमिक उपचार किया। वही कॉस्टेबल के हाथ में चोट लगने से उसका भी उपचार किया।
यह था मामला: कांकरोली के भगवानदास मार्केट के सामने 23 अगस्त सुबह साढ़े 10 बजे रूपम गोल्ड ज्वेलर्स पर बदमाशों ने पिस्टल दिखाते हुए 18 लाख रुपए की नकदी सहित 2 करोड़ रूपए की नकदी लूट ले गए थे। दुकान मालिक आर्यन सोनी पुत्र संजय सोनी ने रिपोर्ट में बताया थ। कि दो व्यक्ति दुकान के अन्दर आए और सोने की अंगुठी दिखाने के लिए कहा। कुछ देर बाद एक और व्यक्ति अन्दर आ गया। तीनों ने चार पिस्टल निकाली और मारपीट की। लोकर खाेलकर अंदर रखे सोने-चांदी के जेवर जिसमें हार, मंगलसूत्र, चैन, अंगूठिया, कान के टॉप्स, बाजु चुड़ियां, सोने की कतरन एवं पुराने सोने के टुकड़े व 18 लाख रुपए नकद लूट कर ले गए।
गत दिनों से दस्त से पीड़ित था आरोपी, इसलिए संदेह नहीं हुआ
पुलिस ने बताया कि 5-6 दिनों से आरोपी दस्त रोग से पीड़ित था। जिसका मेडिकल करवाने के बाद आरोपी को दवाई चल रही थी। दिन में 5-6 बार दस्त करने के लिए जाता था।इसी कारण जंगल में भी पुलिस से दस्त करने को कहा तो पुलिस ने आरोपी को शौच कराने की हामी भर दी।
चलती बाइक पर भागते समय बिनोल के जंगल में फेंकी थी। दुकान की डीवीआर
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि भगते समय बिनोल के पास जंगल में चलती हुई बाइक से डीवीआर फेंका था। जिस पर आरोपी के बताए स्थान पर तीन दिन से पुलिस बिनोल के जंगल में डीवीआर की तलाश कर रही थी। डीवीआर नही मिला तो मंगलवार सुबह आरोपी को साा लेकर गई। जहां आरोपी ने रायफल छीनकर भागने का प्रयास किया।
शेष तीन बदमाश अभी तक फरार
लूट की घटना के बाद चारों आरोपी एक साथ फरार हुए थे, जिसमें एक आरोपी को 13 सितंबर को बिहार से डिटेन करते हुए राजसमंद लाए, वहीं तीन आरोपी अभी तक फरार है। तीनों आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए राजसमंद पुलिस की टीमों ने बिहार में ही पड़ाव डाल रखा रखा है।