helicpter https://jaivardhannews.com/rumors-of-helicopter-crash-in-kumbhalgarh/

राजस्थान में शनिवार से शुरू होने जा रही हैलिकॉप्टर राइड सेवा को लेकर एक दिन पहले कई अफवाहें फैल गई। शुक्रवार को अचानक एक हादसे की तस्वीरों के साथ एक मैसेज वायरल होने लगा कि कुंभलगढ़, राजसमंद, नाथद्वारा और उदयपुर के लिए शुरू होने जा रही हैलिकॉप्टर सेवा का हैलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इसमें कई लोगों के हताहत होने की भी जानकारी बताई गई। कुछ भी देर में लोगों के फोन पर यह मैसेज तैरने लगा।

jaivardhan news ने जब मामले की असलियत मालूम की तो सामने आया कि वायरल हो रही सभी तस्वीरें फर्जी हैं। जिन तस्वीरों को दिखाकर यह बताया जा रहा था कि कुंभलगढ़ में हैलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वो तस्वीरें दरअसल पिछले महीने महाराष्ट्र में हुए हादसे की हैं। दरअसल पिछले महीने महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था। यह उसी की तस्वीरें थी, जिन्हें कुंभलगढ़ में हुए हैलिकॉप्टर हादसे से जोड़कर दिखाया जा रहा था। साथ ही खास बात यह भी रही कि फिलहाल हैलिकॉप्टर चल नहीं रहा है। सिर्फ एक दिन 22 अगस्त को हैलिकॉप्टर को उड़ाया गया था। उसके बाद पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन के चलते उद्घाटन कार्यक्रम को स्थगित का दिया गया था।

मामले को लेकर पूछे जाने पर राजसमंद कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने इसे महज अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि हैलिकॉप्टर अभी उड़ ही नहीं रहा है। राइड शनिवार से शुरू होगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना इसका वचुअल उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद सुबह पहले नाथद्वारा और फिर दोपहर 2 बजे से कुंभलगढ़ राइड होगी। हैलिकॉप्टर राइड करवाने वाले स्काईलाइन सर्विसेज के जेपी जोशी ने कहा कि महाराष्ट्र की घटना को यहां का बताकर दुषप्रचार किया जा रहा है ताकी हमें नुकसान हो। जो भी यह कर रहा है उसके खिलाफ हमने मामला दर्ज करवाया है।