Jaivardhan News

ACB Action : एनओसी देने की एवज में 25 हजार की रिश्वत लेते सरपंच रंगे हाथ गिरफ्तार

Thumbnail 3 https://jaivardhannews.com/sarpanch-arrested-for-taking-bribe/

एसीबी टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सरपंच को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। सरपंच ने एक व्यक्ति से औद्योगिक यूनिट लगाने के लिए एनओसी देने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इतनी बड़ी रकम देने से मना भी कर दिया। मगर उसे रिश्वत के लिए परेशान किया जा रहा था फिर पीड़ित व संरपच के बीच 25 हजार रूपये को लेकर सहमति बनी। गुरुवार को एसीबी टीम उदयपुर ने सरपंच को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिया।

ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि बुधवार को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने उमरड़ा क्षेत्र में औद्योगिक यूनिट लगाने का जिला उद्योग केंद्र में आवेदन किया। इसमें विभिन्न विभागों के साथ ही ग्राम पंचायत से भी एनओसी लेनी हैं। इस संबंध में उमरड़ा सरपंच हीरालाल मीणा से बात की तो उसने रिश्वत के रूप में एक लाख रुपए की मांग की है। लेकिन पीड़ित ने एक लाख रूपये देने से मना कर दिया। उसके बाद सरपंच ने परिवादी को फोन कर रिश्वत की राशि 25 हजार रुपए दोपहर तक देने और हाथोंहाथ एनओसी ले जाने को कहा और बताया कि वह दोपहर दो बजे रेती स्टैंड स्थित गिर्वा पंचायत समिति कार्यालय आएगा। इस पर एसीबी टीम के साथ परिवादी मौके पर पहुंचा। यहां आरोपी ने परिवादी को अपनी कार में बिठाया और 25 हजार रुपए लिए व रूपयों को कार के सीट कवर में डाल दिए। इसी दौरान टीम ने कार्रवाई की और आरोपी को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से रिश्वत की राशि भी बरामद की गई। एसीबी टीम द्वारा आरोपी की पूरी सम्पति के बारे में गहन जांच की जा रही है।

Exit mobile version