School Bus Accident in rajsamand 00 https://jaivardhannews.com/school-bus-accident-in-rajsamand-three-death/

School Bus Accident : राजसमंद जिले में आज सुबह करीब दस बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 60 स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 55 से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। फंसे हुए बच्चों को बस से बाहर निकालकर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। तीन बच्चों के शव को चारभुजा अस्पताल में रखवाया गया है, जबकि कुछ घायलों को देसूरी अस्पताल और कुछ को गढ़बोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

Three Students Death in Accident : चारभुजा थानाधिकारी गोवर्धनसिंह ने बताया कि आमेट ब्लॉक में राछेटी पंचायत के मानकदेह गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के 60 बच्चे पिकनिक ट्यूर पर रविवार सुबह गांव से निकले। बस गढ़बोर से देसूरी की तरफ जा रही थी, तभी देसूरी नाल में पंजाब मोड़ पर बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 3 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनके शव को गढ़बाेर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए हैं, जबकि घायल बच्चों को बस से निकालने का कार्य जारी है। मौके पर कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़ के साथ तहसीलदार गढ़बोर व अन्य राहतकर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Big Accident in rajsamand : राछेटी से परिजन भी पहुंचे, मचा हाहाकार

Big Accident in rajsamand : दुर्घटना की सूचना मिलते ही राछेटी के मानकदेह से भी बड़ी तादाद में ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कुछ परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़बोर पहुंचे है, जहां परिजन रोते बिलखते व सुबकते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व कार्मिक उन्हें दिलासा दे रहे हैं।

School Bus Accident in Desurinal : सड़क किनारे गहरी खाई

School Bus Accident in rajsamand 01 https://jaivardhannews.com/school-bus-accident-in-rajsamand-three-death/

School Bus Accident in Desurinal : राजसमंद के देसूरी नाल में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन छात्राओं की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए माना जा रहा है कि यह संख्या और बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर बस पलटी है, वहां सड़क के किनारे एक गहरी खाई है। गनीमत रही कि बस इस खाई में नहीं गिरी, अन्यथा जान-माल का नुकसान और भी अधिक हो सकता था। हादसे के बाद घायल बच्चों को देसूरी और चारभुजा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृत छात्राओं के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह हादसा बेहद दुखद है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन ने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया करवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं

Rajsamand News today : हादसे के बाद लग गया जाम

WhatsApp Image 2024 12 08 at 11.47.51 AM https://jaivardhannews.com/school-bus-accident-in-rajsamand-three-death/

Rajsamand News today : देसूरी नाल में बस के पलटने की घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जिससे राज्य राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इस भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हाइवे के दोनों ओर विशेष जाब्ता तैनात किया है।

Author