01 18 https://jaivardhannews.com/sdm-caught-the-shopkeepers-by-making-the-driver-a-bogus-customer/

राजसमंद। मिनी अनलॉक में सुबह 6 से 11 बजे तक सभी दुकानें खुल रही है। इसके बावजूद कुछ व्यापारी 11 बजे बाद भी दुकानें खोल देते है। इस तरह अनलॉक गाइडलाइन की पालना नहीं कर तय समय के बाद दुकानें खोलकर सामान बेचते हुए दुकानदारों को पकड़ा। इसके लिए एसडीएम ने अपने ड्राइवर को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और निर्धारित समय के बाद दुकानें खोलने पर दुकानदारों को पकड़ा।

फिल्मी स्टाइल में यह अनुठी कार्यवाही राजसमंद जिले के भीम कस्बे में उपखंड अधिकारी सीपी वर्मा ने की। भीम कस्बे में उपखंड अधिकारी वर्मा बिना वाहन आम आदमी बनकर कस्बे के मुख्य बाजार, बदनोर बस स्टेंड, सदर बाजार, सब्जी मंडी रोड़, सुजावत चौक, तहसील रोड़, हॉस्पीटल रोड़ पैदल भ्रमण किया। हॉस्पीटल रोड़ पर दुकानो के बाहर बैठे तीन चार दुकानदार व्यक्तियों को देखकर आगे निकल गए। दुकान के बाहर लगे सामग्री के बोर्ड पढकर आगे जाने के बाद एसडीएम ने अपने ही वाहन चालाक गजानन्द कुमार को दो सौ रूपए देकर केक लाने के लिए उसी दुकान पर भेजा। जहां पर दुकानों के बाहर दुकानदार बैंठे थे।

गजानन्द कुमार केक लेने के लिए दुकान पहुंचा और हरिश आईक्रीम की दुकान से दो सौ रूपए का केक लिया। केक मिलते ही दोपहर एक बजे 1 बजे उपखंड अधिकारी को चालक ने फोन पर बता दिया की सामग्री मिल गई है। जिस पर उपखंड अधिकारी ने तुरंत भीम थाने में फोन लगाया। और थाने से एएसआई. नेमीचंद मय जाब्ता एवं उपखंड अधिकारी दुकान पर पहुंचे। जिस पर दुकान सीज की गई। उपखंड अधिकारी सीपी वर्मा ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार जो तय समय है उसी दौरान दुकानें खोले। 11 बजे बाद चोरी छीपे किसी ने सामग्री दी या दुकान खुली मिली तो उनकी दुकान को सीज कर दिया जाएगा।