देवगढ़ उपखण्ड अधिकारी रविकांत सिंह ने शनिवार को उपखण्ड क्षेत्र देवगढ़ में स्थित ई-मित्र केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन ई-मित्र केन्द्रों पर रेट लिस्ट नहीं लगाई हुई थी, जिन पर जुर्माना लगाया गया एवं तीन ई-मित्र निर्धारित जगहों पर नहीं पाए जाने पर उनको बन्द करने के आदेश दिए गए। सभी ई-मित्र संचालकों को रेट लिस्ट सदृश्य स्थान पर लगाने के निर्देश दिए गए एवं जनता के काम नियमानुसार व तय मूल्य पर किए जाने के आदेश दिए गए।
भीम उपखंड अधिकारी पूनम चोयल ने शनिवार को क्षेत्र में संचालित ई-मित्र केन्द्रों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश प्रदान किए। एसडीएम चोयल ने बताया कि नायब तहसीलदार पारसमल बुनकर, सत्यनारायण पटवारी मांगीलाल आदि की टीम गठित कर क्षेत्र में संचालित ई-मित्र केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान ई-मित्र संचालकों को स्वीकृत जो रेट लिस्ट है को सदृश्य स्थान पर लगाने के निर्देश दिए और सभी आने वाले ग्राहकों एवं आम जनता के साथ की संवेदनशीलता बरतने के साथ ही किसी लाभार्थी का आवेदन करें तो आवश्यक दस्तावेज संपूर्ण रूप से आवेदन में अपलोड करें ताकी आवेदक का कार्य समय पर और त्वरित रूप से हो सके।