Jaivardhan News

देखिए कैसे बेकाबू हुई ट्रेवल्स, 70 सवारी की बस में ठूंसकर बिठा दिए 100 से ज्यादा

01 22 https://jaivardhannews.com/see-how-the-travels-became-uncontrollable-more-than-100-were-put-in-a-bus-of-70-passengers/
आरके अस्पताल में घायलों का उपचार के दौरान कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी सुधीर चौधरी निरीक्षण करते हुए।

देसूरी की नाल में बुधवार अल सुबह पांच बजे बेकाबू बस पंजाब मोड़ पर सामने पहाड़ी से टकराकर थम गई। 70 सवारी की क्षमता वाली बस में स्लीपर, सीटिंग व गेलेरी में ठूंस ठूंस कर 100 से ज्यादा लोग बैठे हुए थे। कई लोगों को सीटों के बीच गेलेरे में ठूंस दिया और इसमें नहीं समाए तो कुछ लोगों को बस की छत पर ही बिठा दिया। क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने का कुछ लोगों ने विरोध भी किया, मगर चालक, परिचालक ने कोई नहीं सुनी। जैसे ही बस पंजाब मोड़ की पहाड़ी से टकराई, तो ऊपर की स्लीपर में बैठे सभी लोग गेलेरी में बैठे लोगों पर आ गिरे और कई लोग सीटों व स्लीर के नीचे दब गए। इससे पूरी बस में हाहाकार मच गया, मगर गनीमत रही कि बस पहाड़ी से टकराकर थम गई, जिससे लोगों की जान में जान आई। फिर ज्यादातर लोग बेसुध हो गए और अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार शुरू होने पर होश आया।

More News : Video : राजसमंद के देसूरी नाल में बड़ा सडक़ हादसा, 50 से ज्यादा लोग थे सवार, देखिए खौफनाक मंजर

4 घंटे तक बस में कहराता एक व्यक्ति
भीषण सडक़ हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया, जिसकी वजह से चालक के पीछे सीट पर बैठे लोग सीट के बीच बुरी तरह से फंस गया, जो दर्द से करीब चार घंटे तक कहराता रहा। बाद में दमकल, के्रन व गैस कटर मंगवाकर कटिंग करके घायल को बाहर निकाला गया। फिर उसे सीधे ही उदयपुर एमबी चिकित्सालय ले जाया गया।

यह है घायलों की स्थिति
100 से ज्यादा लोग ट्रेवल्स में थे सवार
50 घायल आरके जिला चिकित्सालय लाए
36 घायलों को पहुंचाया पाली अस्पताल
20 से ज्यादा लोग घटना स्थल से खुद ही चलते बने
2 शव चारभुजा अस्पताल के मोर्चरी में
1 शव एमबी चिकित्सालय उदयपुर में

कलक्टर-एसपी पहुंचे मौके पर
हादसे के बाद कलक्टर नीलाभ सक्सेना व एसपी सुधीर चौधरी देसूरी नाल घटना स्थल पर पहुंचे, जहां मौका मुआयना करने के बाद चारभुजा अस्पताल और फिर जिला चिकित्सालय पहुंचे। अस्पताल में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछते हुए उपचार की जानकारी ली। पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित ने घायलों के उपचार संबंधी जानकारी दी।

राजसमंद विधायक ने भी लिया जायजा
देसूरी नाल हादसे के बाद राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ भी सुबह करीब 11 बजे आरके जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां घायलों की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहन कुमावत, ललित खींची सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

आरके जिला चिकित्सालय पहुंचे ये घायल
लीलादेवी 50 पत्नी मोहनलाल रायका
केलाराम 55 पुत्र पुराराम रायका
सीता 18 पुत्री रासु रायका
तुलछाराम 35 पुत्र कालूराम रायका
बालूराम 50 पुत्र हाब्बुजी रायका
सेतु 50 पुत्र शेर खां, भादला
रताराम 50 पुत्र मेगाजी रायका
विक्रम 12 पुत्र पछाराम रायका
खुश 6
सोसर पुत्री चेताजी
अमराज 10 पुत्र भीखाराम रायका
जेमीबाई 40 पत्नी खेमाराम रायका
भगवानलाल 60 पुत्र नोपाराम रायका
थाना 60 पुत्र हीराजी रायका
हीराजी 60 पुत्र वीरजी रायका
लीलादेवी 30 पत्नी जेतजी रायका
गोपाल 17 पुत्र भेराजी रायका, जालोर
सोनु 24 पुत्री कमलेश रेबारी
जितेंद्र 27 पुत्र मोहन रायका
ललिता बाई 40 पत्नी कैलाश
लसी 32 पत्नी तुलछाराम
बबली 35 पत्नी लालाराम
गलुदेवी 42 पत्नी कालूराम रायका
चिन्टु 5 पुत्र शांतिलाल रायका
नेराराम 40 पुत्र हीराजी रायका
राधा 30 पत्नी शांतिलाल रायका
खेमाराम 27 पुत्र रूपाराम रायका
वेती 30 पत्नी जेताजी रेबारी
जीनी 27 पत्नी खेमाराम रायका
कविता 3 पुत्री पपुराम रायका
राजू 27 पुत्र बालूजी रायका
केसुराम 25 पुत्र पुनाजी रायका
तुलछाराम 32 पुत्र कालूराम रायका, अनोपपुरा
रतनाजी 55 पुत्र जेताजी रायका

Exit mobile version