ras https://jaivardhannews.com/selected-40-ras-candidates-visited-the-assembly-with-the-collector/

जिला परिषद राजसमंद में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी डॉ. दिनेश राय सापेला की पहल पर शुरू की गई विजयी भव: योजना के तहत वरिष्ठ आरएएस, आईएएस व आईपीएस अधिकारियों का मार्गदर्शन, ऑनलाइन क्लास से दक्षिण राजस्थान के 40 से ज्यादा अभ्यर्थियों का आरएएस में चयन हो गया। विजयी भव: योजना के तहत आरएएस चयनित 40 अभ्यर्थियों ने विधानसभा का भ्रमण किया, जहां नाथद्वारा विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित युवाओं से कहा कि वे जनता से जुड़ाव रखें और लोकतंत्र के लिए निष्ठा से कार्य करें। साथ ही सरकार की हर योजना का लाभ वास्तविक हकदार तक पहुंचाना ही मुख्य कार्य है। यही राज्य सेवा के अधिकारियों का कर्तव्य है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने विजयी भव: योजना से जुड़े सभी 40 अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने नव चयनित अधिकारियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान राजसमंद कलक्टर अरविंद पोसवाल ने ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया। साथ ही डॉ. जोशी ने एसीईओ डॉ. दिनेश राय सापेला व स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक नानालाल सालवी के कार्य की सराहना की। इस दौरान चयनित अधिकारियों में चंदा कुंवर, नेहा राव व मीरा कुंवर ने अपने अनुभव भी बताए।

ras https://jaivardhannews.com/selected-40-ras-candidates-visited-the-assembly-with-the-collector/