Jaivardhan News

सेल्फी लेना पड़ा भारी, तालाब किनारे सेल्फी लेते समय पैर फिसला, एक को बचाया दूसरे की मौत

01 7 https://jaivardhannews.com/selfie-had-to-be-taken-heavy-foot-slipped-while-taking-selfie-on-the-banks-of-the-pond-one-saved-the-others-death/

तालाब किनारे खड़े युवक सेल्फी ले रहे थे तभी पैर फिसलने से वह पानी में गिर गए। पानी में डूबता देख उसका भाई उसको बचाने पानी में कूद गया। भाई को बचा लिया लेकिन भांजे की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी विश करने जा रहे थे।
यह घटना करौली जिले की है। जानकारी के अनुसार जटनगला हिंडोन निवासी सुरेंद्र सिंह 19 पुत्र शीशराम जाटव अपने मामा हिंडौन झारेड़ा रोड निवासी जीतेंद्र, ठाकुरदास एवं नितिन के साथ दो मोटरसाइकिल से करौली किसी दोस्त को उसके जन्मदिवस पर मिलने के लिए आया था। इस दौरान वे चारों रंणगमा तालाब पर आ गए और वहां सेल्फी लेने लगे। इतने में ही सुरेंद्र और ठाकुरदास पानी के पास चले गए। जहां एकाएक पैर फिसलने से दोनों पानी में डूबने लगे यह देख जितेंद्र ने पानी में छलांग लगा दी और ठाकुरदास को पानी से बाहर निकाल लाया, लेकिन सुरेंद्र पानी में डूब गया। बाद में मौके पर पहुंची सेल्फ डिफेंस की टीम ने उसे पानी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हिंडौन निवासी जितेंद्र सिंह जब अपने भाई ठाकुरदास, नितिन एवं भांजे सुरेंद्र के साथ रंणगमा तालाब पर पहुंचा और जब सुरेंद्र और ठाकुरदास पानी में डूबने लगे तो अपने भाई व भांजी को बचाने के लिए पानी में कूद गया और भाई ठाकुरदास को तो पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन भांजे को निकालने में असमर्थ रहा जिस पर वह रोने लगा और कहने लगा कि उसने अपनी जान पर खेलकर अपने भाई को तो बचा लिया लेकिन भांजे को बचाने में असफल हो गया।
जितेंद्र ने बताया कि सुरेंद्र अपने करौली निवासी एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए करौली आया था, लेकिन उसका दोस्त अधिक व्यस्त होने के कारण वह सभी लोग तालाब पर आ गए। युवक के डूबने की सूचना लगते ही सभापति प्रतिनिधि अमीन उद्दीन खान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सिविल डिफेंस की टीम पुलिस को घटना की सूचना दी जिस पर थोड़ी ही देर में सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई इस दौरान सिविल डिफेंस की टीम के सदस्यों ने 15 मिनट में ही पानी में उतर कर शव को बाहर निकाल लिया। जितेंद्र ने बताया कि उसकी बहन जटनगला में रहती है उसके दो बच्चे हैं। जिसमें से बड़ा सुरेंद्र था उसी के साथ उसकी एक छोटी बहन भी है उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं और वह स्वयं अभी वेटरनरी कंपाउंडर की पढ़ाई सवाई माधोपुर से कर रहा था।

Exit mobile version