sen samaj 02 https://jaivardhannews.com/sen-samaj-youth-girl-introduction-in-bhilwara/

सत्यनारायण सेन @ गुरलाँ (भीलवाड़ा)

Sen Samaj Youth & Girl introduction : सेन समाज सामूहिक विवाह समिति भीलवाड़ा की ओर से युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार को हरनी महादेव सोनी धर्मशाला में आयोजित किया गया, जिसमें 171 युवक युवतियों ने मंच पर आकर जीवन साथी चयन के लिए अपना अपना परिचय समाज के सामने दिया। इस अनूठी पहल से न सिर्फ समाज के गरीब परिवारों के लिए बड़ा संबल है, बल्कि एकल विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची भी बचेगी, जिससे वे परिवार आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकेंगे और परिवार की उन्नति के लिए व व्यापार के लिए वह पैसा काम आएगा। इस तरह समाज का समग्र विकास होगा।

Sen Samaj Mass Marriage : युवक युवती परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम की शुरुआत में सेनजी महाराज, नारायणी माता के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। फिर सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के सदस्य नरेश सईवाल हमीरगढ़ ने मंच संचालन करते हुए कहा कि आज हम गांव छोड़कर शहरों में बस गए और आज समाज में आपस में व्यावहारिकता की कमी के कारण हमें परिचय सम्मेलन करवाने पड़ रहे हैं। सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सेन रूपपुरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह समिति द्वारा आठवां परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले करवाए गए परिचय सम्मेलन के बाद कई जोड़े विवाह के बंधन में बंध चुके हैं। समाज के पूर्व अध्यक्ष बालू लाल सेन ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा मंच है, जहां पर सामूहिक रूप से समाज का मिलन हो जाता है और परिचय भी हो जाता हैं। यह पहल समाज के हर परिवार व व्यक्ति के लिए फायदेमंद है। सामूहिक विवाह होने से समाज के कई परिवारों के घरों में लाखों रुपए की बचत हो रही है। साथ ही सामूहिक विवाह के लिए कई भामाशाह कन्यादान कर रहे हैं।

Bhilwara News : प्रिंसीपल द्रौपदी ने कहा- समाज में शैक्षिक उत्थान जरूरी

Bhilwara News : राशमी सुयश कॉलेज प्रधानाचार्य द्रौपदी बार्बर ने सम्मेलन में अपने दोनों बच्चों का परिचय समाज से करवाया। साथ ही कहा कि आज वे अपनी बेटियों को पढ़ा रही है, मगर लड़के कहीं न कहीं इस कड़ी में पीछे रह रहे हैं, जो चिंताजनक बात है। इसलिए समाज के हर परिवार की जिम्मेदार है कि उनके बच्चे उच्च शिक्षा अर्जित करें, जिससे समाज का समग्र विकास होगा। आज लड़का व लड़की दोनों की पढ़ाई आवश्यक है। दोनों पढ़े लिखे होंगे, तो न सिर्फ नौकरी, बल्कि बिजनेस में भी कहीं न कहीं परिवार को ही फायदा होगा। इसलिए समाज के हर परिवार को अपने बच्चों की पढ़ाई पर खास ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य कनेरा रमेश चन्द्र सेन ने बच्चों की अच्छी शिक्षा करवाने पर जोर दिया और कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने के लिए नहीं होती है, अपने व्यवसाय को अच्छे से चलाने के लिए बहुत जरूरी हैं। राष्ट्रीय कवि अंशुमान आजाद ने अपना परिचय देते हुए वीर रस की कविता पढ़कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

Sen Samaj Bhilwara : ये समाजजन कार्यक्रम में हुए शामिल

Sen Samaj Bhilwara : शंकरलाल सेन, ओमप्रकाश सेन तुकरवाड़, देवकिशन बीगोद, महेंद्र सेन मंदसौर, भगत सेन पूर्व अध्यक्ष, गोपीलाल सेन नया समेलिया, सुरेश हटीला, गोपाल सेन निंबाहेड़ा, नितिन सेन एसबीआई, मनोहर सेन उपरेडा मंच पर बतौर अतिथि मौजूद थे और समाज के उत्थान पर विचार व्यक्त किए। साथ ही कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं में तुषार सईवाल, मुकेश कुंडिया, भेरूलाल सेन पांसल, सुरेश सेन, रतन सेन भादू आदि विभिन्न व्यवस्थाओं में जुटे रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में दिनेश सेन उपरेड़ा, अशोक सेन, कैलाश सेन डाबला, रतन सेन उमेदपुरा, शान्तिलाल सेन सहित बड़ी तादाद में समाजजन, युवक युवतियां मौजूद थे।