Jaivardhan News

Senior teacher bharti : 2129 सीनियर टीचर पदों के लिए आवेदन शुरू : RPSC ने 8 विषयों में निकाली भर्ती

Senior Teacher Bharti https://jaivardhannews.com/senior-teacher-bharti-apply-notification/

Senior teacher bharti : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर टीचर के 2129 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आज, 26 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के तहत गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू जैसे विषयों के लिए पद उपलब्ध हैं।

RPSC 2nd Grade Vacancy 2024 : आवेदन की प्रक्रिया

RPSC 2nd Grade Vacancy 2024 : आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने स्पष्ट किया है कि ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करना होगा।

RPSC Senior Teacher 2024 Notification : आवेदन के चरण

  1. RPSC Senior Teacher 2024 Notification : SSO पोर्टल पर लॉगिन करें।
  2. ‘सिटीजन ऐप (G2C)’ में ‘रिक्रूटमेंट पोर्टल’ का चयन करें।
  3. वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया पूरी करें। इसके लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग, शिक्षा और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण और डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
  4. OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट करें।

महत्वपूर्ण निर्देश:

Senior Teacher Grade II bharti : पात्रता मानदंड

Senior Teacher Grade II bharti : आयु सीमा

आयु में छूट:

चयन प्रक्रिया:

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान:

पे मैट्रिक्स लेवल-11 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

RPSC Teacher Vacancy Apply Date : RPSC शिक्षक भर्ती 2024 : परीक्षा पैटर्न का विस्तृत विवरण

RPSC Teacher Vacancy Apply Date : परीक्षा का स्वरूप

नकारात्मक अंकन:

ये भी पढ़ें : Sahakaarita vibhaag Bharti : राजस्थान में सहकारिता विभाग में 1003 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

Senior Teacher Bharti Rajasthan : RPSC शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं

Senior Teacher Bharti Rajasthan : RPSC शिक्षक भर्ती 2024 के लिए विभिन्न विषयों के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार हैं:

1. हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू व पंजाबी विषय

2. विज्ञान विषय

3. सामाजिक विज्ञान विषय

ये भी पढ़ें : REET 2024 : रीट 2022 में आजीवन पात्रता के बावजूद फिर आवेदन, अभ्यर्थी असमंजस में, फिर भर रहे फॉर्म

अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां

गृह विभाग में भर्ती

आयुर्वेद निदेशालय

राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, जयपुर

चिकित्सा शिक्षा विभाग

राजस्थान कॉलेज शिक्षा विभाग

महत्वपूर्ण तिथियां और नोट्स

RPSC की इस भर्ती से संबंधित परीक्षा की तिथि और स्थान की सूचना यथा समय जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करें। इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version