Ravindra Singh Bhati https://jaivardhannews.com/shiv-mla-ravindra-singh-bhati-fir-in-jaisalmer/

Shiv MLA Ravindra Singh Bhati : प्रदेश में शिव विधानसभा के विधायक रविंद्रसिंह भाटी द्वारा पुलिस कस्टडी में लिए दो युवकों को पुलिस की जीप से वापस उतारने पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज हुआ। इधर, चार साल पहले कोरोनाकाल धारा 144 के उल्लंघन के मामले में उदयपुर साउथ-2 कोर्ट द्वारा विधायक भाटी को जमानत दे दी। भाटी विधानसभा चुनाव के पहले से ही सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं और खास तौर से प्रदेश के युवाओं में एक अलग छवि बनाने में वे कामयाब रहे। हालांकि जैसलमेर के झिनझिनयाली थाने में दर्ज एफआईआर में अभी पुलिस अनुसंधान जारी है।

Udaipur Police : शिव से निर्दलीय विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी सोमवार सुबह उदयपुर पहुंचे। 16 अगस्त 2021 को विधायक भाटी सहित 3 जनों ने उदयपुर जिला कलक्ट्री पर धरना देकर प्रदर्शन किया, जबकि कोरोनाकाल के चलते शहर में धारा 144 लागू थी, जिसका उल्लंघन माना गया। कॉलेज में कोरोनाकाल के बावजूद फीस लेने के विरोध में यह प्रदर्शन किया था। जिस पर भाटी सहित तीन लोगों के खिलाफ भूपालपुरा थाने में पुलिस ने महामारी व आपदा प्रबंधन एक्ट में प्रकरण दर्ज हुआ था। तब से लगातार पेशी से अनुपस्थित रहने के कारण न्यायालय ने 21 अक्टूबर को स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। इस पर हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए 15 दिसंबर 2024 तक उदयपुर कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए। इसके बाद भाटी उदयपुर साउथ-2 कोर्ट में सोमवार को पेश हुए, जहां से उन्हें 20 हजार रुपए के मुचकले पर जमानत पर रिहा कर दिया।

Ravindra Singh Bhati Fir News : उधर जैसलमेर में दर्ज FIR को भाटी ने बताया झूठा मामला

Ravindra Singh Bhati Fir News : उदयपुर आए विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जैसलमेर में उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा का जो प्रकरण दर्ज हुआ है। उसमें 2 युवकों को पुलिस जीप से उतारने को लेकर उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है। जबरन युवा व जनता की आवाज की दबाने का प्रयास हो रहा है, लेकिन वे हर स्तर तक ऐसी लड़ाई लडेंगे। कानून की जगह कानून से लड़ाई लड़ेंगे और दूसरी जगह दूसरे तरीके से जनता व युवाओं की आवाज को हमेशा उचित मंच पर उठाते रहेंगे। भाटी बोले कि जैसलमेर के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र में ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई और न ही कोई छीना-छपटी हुई। आप राजकार्य में मुकदमें की बात कर रहे हो। दूसरी तरफ आपके खुद के अधिकारी कह रहे हैं कि हमने कोई गिरफ्तारी नहीं की। बिना गिरफ्तारी किसी ​को अनावश्यक तरीके से​ डिटेन नहीं कर सकते। Ravindra Singh Bhati got bail

ये भी पढ़ें : Gold Price Today : सोने- चांदी के भावों में फिर आई तेजी, साेने में 866 रूपए तो चांदी में 1844 रूपए का इजाफा

Fir on Ravindra Singh Bhati : भाटी पर इस आरोप में दर्ज हुई है FIR

Fir on Ravindra Singh Bhati : शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी के खिलाफ ​जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाने में FIR दर्ज हुई थी। FIR में आरोप है कि जैसलमेर में निजी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 2 युवक को पकड़ जीप में बैठाया उसी दौरान विधायक भाटी पहुंच गए और दोनों युवकों को पुलिस की जीप से जबरन नीचे उतार दिया था। उसके बाद थाना प्रभारी द्वारा उनके खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया। साथ ही इसकी जांच सीआईडी-सीबी को सौंपी है।