Site icon Jaivardhan News

Shiva statue controversy : शिव प्रतिमा को लेकर नाथद्वारा विधायक विश्वराज का पलटवार- मेरा सवाल था, सरकार देगी जवाब

Shiva Statue Controversey
विश्वराजसिंह मेवाड़ फिर बोले- कोई कुछ भी बोले, मैं बात अटल हूं, सरकार देगी जवाब #Shivastatute

Shiva statue controversy : राजसमंद जिले के नाथद्वारा में दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा को लेकर विधानसभा व संसद में सवाल उठने के बाद मिराज समूह सीएमडी मदन पालीवाल ने कहा कि जिनको विश्वास स्वरूपम बोलना नहीं आता, वे मूर्ति के बारे में कमेंट कर रहे हैं। प्रेसवार्ता के माध्यम से मिराज समूह सीएमडी पालीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिस पर नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने फिर पलटवार करते हुए कहा कि मेरा सवाल अटल है, जो मैं विधानसभा में सरकार से कर चुका हूं और उसका जवाब सरकार देगी, उसके बाद ही अगला निर्णय लिया जाएगा। विधायक बोले कि लाेगों का मूर्ति के अंदर जाना कितना उचित व सही है, आप ही बताएं। World Largest Shiv partima Contoversery

Rajsamand news today : नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ गत दिनों 30 जुलाई 2024 रात को सायों का खेड़ा पंचायत के चिकलवास में निर्माणाधीन भवन ढहने से चार लोगों की मौत होने व नौ लोगों के घायल होने पर परिजनों व घायलों से मिलने पहुंचे थे। चिकलवास में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक विश्वराज ने कहा कि धर्म की बात है कि मूर्ति के अंदर कोई कैसे जा सकता हैं। मेरा कल भी सवाल वही था और आज भी वही है। इसीलिए विधानसभा में सवाल उठाया। पत्रकारों ने पूछा कि क्या विश्वास स्वरूपम को बंद करवाना चाहते हो क्या, तो विधायक बोले कि नहीं मेरा सरकार से सवाल था कि नाथद्वारा में अधर्म हो रहा है, उस पर सरकार क्या करना चाहती है। अब उसका जवाब आएगा, उसी अनुरुप अग्रिम कार्रवाई होगी।
फिर पत्रकारों ने पूछा कि मिराज समूह सीएमडी पालीवाल ने कहा था कि जिनको विश्वास स्वरूपम बोलना नहीं आता, वे मूर्ति पर कमेंट कर रहे हैं, तो विधायक विश्वराज बोले कि देखिए उन्होंने जो कहां है, वह उनकी सोच है, उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। जो उनको बताना था, वह बता दिया। मुझे जो कहना था, विधानसभा में कह चुका हूं। विधानसभा में जो कहा है, उसमें और ज्यादा क्या जोड़ सकता हूं। मुझे खुशी है कि मैंने यह मुद्दा उठाया, तो ज्यादातर लोग मुझसे संतुष्ट है, तो उनकी बात मैं आगे लेकर गया हूं। विधायक ने कहा कि धर्म की बात है, आपके भी घर में कोई मूर्ति या भगवान का चित्र होगा, तो क्या कोई भी मूर्ति या चित्र को पैर से छुएगा, नहीं ना, तो फिर उससे आगे मैं क्या बताऊं। Shiv Partima Nathdwara

ये भी पढ़ें : World’s Tallest Shiv Statue पर सवाल उठे, तो Miraj Group CMD बोले- भ्रमित न हो, यह विश्वास स्थल है

Statue of Belief : नाथद्वारा में बनी है 369 फीट ऊंची शिव प्रतिमा

Statue of Belief : मिराज समूह सीएमडी मदन पालीवाल ने नाथद्वारा में नगरपालिका से जमीन लेकर 369 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का निर्माण करीब दो साल पहले करवाया था। प्रतिदिन हजारों की संख्या लोग शिव मूर्ति पर पहुंच रहे हैं, जहां लोगों के मनोरंजन को लेकर रोपवे, ट्रेन सहित कई गतिविधियां है। शिव प्रतिमा पर लिफ्ट के जरिए पहुंचना और जलाभिषेक भी करवाया जाता है। शिव प्रतिमा के कंधे के पास ग्लास की सीढ़ी है, जिस पर चलते लोग शहर का विंहगम दृश्य देखते हैं। अब तक इस प्रतिमा को करीब 15 लाख लोग देख चुके हैं। शिव प्रतिमा में प्रवेश शुल्क तय है।

Exit mobile version