Shocking Accident : निर्माणाधीन सड़क के 25 फीट खड्डे में गिरा बाइक सवार रातभर दर्द से कराहता रहा
Shocking Accident : राजसमंद से कुंभलगढ़ मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क पर ठेकेदार की बेपरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो गया, मगर यह गनीमत रही कि बाइक सवार की मौत नहीं हुई। जिस तरह से भीषण हादसा हुआ और उसके बाद रातभर गंभीर घायल 25 फीट गहरे खड्डे में ही पड़ा रह गया। रात में अगर जंगली जानवर आ जाते, तो उसकी जान खतरे में पड़ सकती थी। इस दुर्घटना के साथ ही जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व ठेकेदार की लापरवाही भी खुलकर सामने आ गई। क्योंकि निर्माणाधीन सड़क किनारे सुरक्षा के कोई संकेत नहीं लगा रखे हैं, जिससे आए दिन वाहन चालक चोटिल, घायल हो रहे हैं, मगर फिर भी प्रशासन द्वारा भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इस कारण क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
Rajsamand Police : जानकारी के अनुसार राजसमंद से कुंभलगढ़ तक सड़क विस्तारणीकरण के तहत नवनिर्माण चल रहा है। नई रोड बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा जगह जगह से सड़क को खोद डाला। साथ ही कई जगह पुलिया निर्माण के लिए बाइपास भी निकाले हैं, मगर कई दिनों से कार्य अधूरा पड़ा होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। इसी के चलते मंगलवार देर रात ओलदर से गजपुर मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया नहीं दिखने से बाइक सीधे ही 25 फीट गहरे खड्डे में जा गिरी। खड्डे के भूतल पर सीमेंट कर रखी थी, जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई, जिससे वह उठ नहीं सका। इस कारण रातभर खड्डे में ही पड़ा रह गया। इस कारण पीड़ित रातभर दर्द से घटना स्थल पर ही कहराता रहा, लेकिन रात में उसे बचाने के लिए कोई नहीं आया। अल सुबह राहगीरों के आने पर हादसे का पता चला। बाद में सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल केलवाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल केलवाड़ा थाने में दुर्घटना का कोई प्रकरण दर्ज नहीं है।
Accident Rajsamand : घायल की नहीं पहचान, बाइक भी क्षतिग्रस्त
Accident Rajsamand : ओलादर से गजपुर के बीच निर्माणाधीन सड़क के 25 फीट गहरे खड्डे में गिरने से एक अज्ञात बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान है और काफी खून भी बह गया। इसके अलावा उसकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
Kelwara Police : जंगली जानवर नहीं आना रहा राहतभरा
Kelwara Police : कुंभलगढ़ में ओलादर से गजपुर के बीच जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां घना जंगल है और जंगली जानवरों का आतंक भी है। ऐसे में अगर कोई जंगली जानवर आ जाता है, तो उसकी जान पर बन आता। हालांकि यह राहत की बात रही कि कोई जंगली जानवर भी नहीं आया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
बस संचालक भी हो रहे परेशान
राजसमंद- कुंभलगढ़ मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य काफी मंथर गति से चल रहा है, जिसकी वजह से बस संचालक, ऑटो चालक भी काफी परेशान है। अधूरा निर्माण होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है और हर वक्त हादसा होने का खतरा है। पीडब्लूडी अधिकारी गंभीर नहीं है, तो ठेकेदार भी तत्परता से कार्य नहीं कर रहा है। ऐसे में अगर बारिश आ गई, तो कीचड़ से मार्ग अवरुद्ध हो सकता है।
हादसा हुआ, प्रकरण नहीं हुआ दर्ज
ओलादर के पास एक बाइक सवार निर्माणाधीन सड़क पर 25 फीट गहरे खड्डे में गिर गया और रातभर पड़ा रहा। बाद में राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया है।
विशाल गवारिया, थाना प्रभारी केलवा