Jaivardhan News

Shocking : रात में मारपीट में मृत समझ छोड़ा, घबराया आरोपी फंदे पर लटका, खंडहर में वृद्ध जिंदा मिला

Piplantri death https://jaivardhannews.com/shocking-oldman-thought-dead-is-alive-piplantri/

Shocking : जमीनी विवाद में बुधवार रात मारपीट में गंभीर घायल वृद्ध को मृत समझकर युवक भाग निकला। रातभर तलाशने के बाद भी वृद्ध मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस पहुंच गई और वृद्ध के कुएं में गिरने की आशंका पर कुएं पर मोटरे लगाकर पानी खाली कर दिया, मगर पता नहीं चला। इस बीच मारपीट में मृत समझ चुका आरोपी घबरा गया और गुरुवार दोपहर में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। तभी वृद्ध भी जंगल के एक खंडहर में पड़ा मिला, जिसकी धड़कने चल रही थी। इस पर तत्काल आरके जिला अस्पताल ले गए, जहां भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। इस तरह जिसे मृत समझ तलाश रहे थे, वह तो जिंदा निकला और जो युवक जिंदा था वह घायल को मृत समझकर खुद ने मौ को गले लगा दी। Rajsamand Police के राजनगर थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी।

Crime news : राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि पिपलांत्री (Piplantri village) पंचायत के कड़ेचो का गुड़ा निवासी रूपसिंह (80) पुत्र धुलसिंह कड़ेचा फसल रखवाली के लिए आरना के पास स्थित खेत पर गए, जहां देर रात शाम तक वापस घर नहीं लौटे। इस पर परिजन रात दस बजे गांव के अन्य लोगों के साथ खेत पर पहुंचे, जहां पर खेत व आस पास के क्षेत्र में काफी तलाश की, मगर पता नहीं चला। इसके बाद गुरुवार सुबह राजनगर थाने में सूचना दी और ग्रामीण फिर खेत पर पहुंचे, जहां पर खेत पर कुएं के किनारे खून मिला। इस पर शव कुएं में होने की आशंका होने पर ग्रामीणों ने मोटरे लगाकर कुएं से पानी खाली किया, तो उसमें कुछ नहीं मिला। इधर वृद्ध का भी पता नहीं चला और जिंदा है या मृत यह भी स्पष्ट नहीं हुआ।

young man suicide : इसी बीच पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों से गहन पूछताछ की गई, तो प्रथम दृष्टया रूपसिंह व उनके भतीजे पप्पुसिंह के परिवार में जमीनी विवाद को लेकर रंजिश होना सामने आया। खेत पर सुबह वृद्ध की तलाश में पप्पुसिंह भी साथ था, लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद वहां से फरार हो गया। इससे ग्रामीणों का शक और गहरा गया। फिर गांव के लोगों व पुलिस ने फोन भी किया, लेकिन पप्पुसिंह कॉल नहीं उठाया। मोबाइल चालू ही था। इस पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की, तो कड़ेचो का गुड़ा से पुठोल मार्ग पर स्थित एक पाउडर प्लांट के पास जंगल में पप्पुसिंह (23) पुत्र डाऊसिंह कड़ेचा का शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और आरके जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया।

इसी दौरान जंगल में कोई व्यक्ति गया, तो एक खंडहर में 80 वर्षीय रूपसिंह पुत्र धुलसिंह कड़ेचा पड़ा मिला। सूचना पर ग्रामीण और पुलिस भी पहुंच गई, तो गंभीर घायल होने पर तत्काल आरके जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार शुरू किया गया। पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार शुरू होने के बाद वृद्ध के बयान पंजीबद्ध किए, तो पप्पुसिंह सहित तीन आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट करना बताया। इस पर राजनगर थाना पुलिस ने प्राणघातक हमला करने को लेकर पुलिस ने धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Rajsamand Police : दोनों परिवार में लंबे समय से विवाद

बताया कि पप्पुसिंह के पिता डाऊसिंह व रूपसिंह सगे भाई है। डाऊसिंह कई वर्षों पहले हीरसिंह के गोद चले गए, लेकिन रूपसिंह ने हीरसिंह की सारी जमीन अपने नाम करवा ली। उसके बाद डाऊसिंह की मृत्यु हो गई। फिर रूपसिंह द्वारा जमीन वापस पप्पुसिंह के नाम नहीं करवाई। इस कारण रूपसिंह और उनके भतीजे पप्पुसिंह व भाभी मीराबाई से रंजिश थी। इसी जमीनी विवाद को लेकर न्यायालय में लंबे समय से चक्कर काट रहे, लेकिन न्यायालय से अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया।

Shocking News : तीन लोगों ने मिलकर वृद्ध को पीटा, मृत समझ चले गए

पुलिस के जांच में पता चला कि पप्पुसिंह (23) पुत्र डाऊसिंह कड़ेचा तीन अन्य साथियों के साथ रूपसिंह के खेत पर पहुंचे, जहां बुधवार शाम करीब 6 से 7 बजे के आस पास तीनों ने मिलकर रूपसिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की। जब तीनों आरोपियों ने रूपसिंह को मृत समझ लिया, तो उसे उठाकर एक खंडहर में पटक दिया और वहां से चले गए। गंभीर घायल रूपसिंह रातभर और सुबह से दोपहर तक पड़ा रहा, मगर उठने की उसकी हिम्मत नहीं थी। दोपहर में एक व्यक्ति के पहुंचने पर पता चला। पहले तो ग्रामीणों ने मृत ही समझ लिया, मगर पास में जाकर जब उठाया, तो जीवित थे। इस पर तत्काल उन्हें आरके जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

फंदे पर मिले शव का पोस्टमार्टम नहीं

पप्पुसिंह के फंदे पर शव मिलने के बाद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, मगर पप्पुसिंह के परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। पप्पुसिंह के परिजन गुजरात व मुंबई रहते हैं, जिनके आने के बाद शुक्रवार को ही पोस्टमार्टम होगा। पप्पुसिंह के परिजन भी न्याय की गुहार करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले कतिपय आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। खैर, अब पप्पुसिंह के परिजनों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Exit mobile version