Jaivardhan News

दो बच्चों का बाप एक तरफा प्रेम में पागल, पति को रास्ते से हटाने के लिए भेजे शूटर, पुलिस ने रिफ्तार कर पहुंचाया जेले

01 136 https://jaivardhannews.com/shooter-sent-to-get-husband-out-of-the-way-police-arrested-and-brought-him-to-jail/

दो बच्चों का बाप एक किराणा व्यापारी की पत्नी पर हुआ फिदा। दीवानों की तरह दुकान पर चक्कर लगाने लगा, मोबाइल पर बाते करता था और दुकान के चक्कर लगाने लगा। विरोध होने पर पति को रास्ते से हटाने के लिए जयपुर में फायरिंग करवा दी। प्यार के भूत ने अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

मुंबई के ठाणे में रहने वाले एक छुटभैया बदमाश खुद दो बच्चों का बाप है। डोम्बीवैली में बिल्डिंग कांट्रेक्टर का काम करता है। पाली जिले के आदित्य जैन 2018 में ठाणे में किराने की दुकान लगाई। पत्नी और दो बच्चों के साथ खुशी से जीवन जीने लगा था। पास में ही बिल्डिंग का कांस्ट्रेक्ट कमलेश शिंदे ने ले लिया। कमलेश के खिलाफ पुलिस थाने में मामले दर्ज है।

दुकान पर सामान लाने ले जाने के दौरान उसकी नजर आदित्य की पत्नी पर पड़ गई। उसे टकटकी लगाए देखता रहा। मोबाइल नंबर ले लिए और फोन पर बातें करने लगा। उसे पसंद करने लग गया और एक तरफा प्यार में पागल हो गया।
कुछ दिनों के बाद किराना व्यापारी को पता लगा तो विरोध शुरू हो गया। घर में भी रोजाना क्लेश शुरू हो गए। घर में मारपीट तक नौबत आ पहुंची। व्यापारी ने पत्नी को किसी तरह से समझा लिया। व्यापारी ने जब कमलेश से बात की तो वह झगड़ा करने लग गया। वह मानने को ही तैयार नहीं था। दुकान पर चक्कर लगाता रहता था। रोज-रोज की कहासुनी से व्यापारी आदित्य परेशान हो गया था। अक्टूबर 2020 तक वह ठाणे में रहा।

कुछ दिन अहमदाबाद में टिफिन सेंंटर चालाया, फिर जयपुर पहुंचा
आदित्य पूरी तरह से टूट चुका था। उसने फिर भी हिम्मत नहीं हारी। उसने घर का सामान सारा ट्रक में लोड करवा लिया। रातोंरात वह अहमदाबाद पहुंच गया। कुछ दिनों तक उसने अहमदाबाद में टिफिन सेंटर का काम किया। वहां पर काम सही नहीं जम सका। आखिरकार वह दिसंबर 2020 में जयपुर में आ गया। मोबाइल नंबर भी बदल लिए। यहां पर आकर घरों में लोगों की कार साफ कर गुजारा करने लगा था। धीरे.धीरे सब कुछ सामान्य होने लगा था।

कमलेश के मन में प्रेम की ज्योति भी जल रही थी। वह किराना व्यापारी के पास अगले दिन पहुंचा तो सब सूना मिला। वह पागल हो गया। वहां से पता लगा कि ट्रक के जरिए सामान लेकर गए हैं। वह ट्रांसपोर्टरों के पास गया। वहां से उसे आदित्य के जाने का पता लगा। तब वह सीधे उन्हें तलाश करते हुए जयपुर आ पहुंचा। घर के आसपास चक्कर लगाए। फिर वह उसकी पत्नी से मिला। उसे साथ ले जाने की जिद की। पत्नी ने साथ जाने से मना कर दिया। तब कमलेश ने उसे एक नया मोबाइल व सिम लाकर दे दी। दोबारा आने का वादा करके वह चला गया।

हत्या के लिए भेजे शूटर
कमलेश ने मंगेश कुमार को आदित्य जैन की पूरी कहानी बताई। आदित्य की हत्या करने के लिए 13 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद मंगेश ने सौरभ झा व सावन कुमार को आदित्य की हत्या करने के लिए जयपुर में भेजा। पहले एक पिस्टल ले ली। दोनों ने जयपुर आकर पहले 14 जून को पुरानी एक पावर बाइक खरीदी थी। 16 जून को दोनों शूटरों ने आदित्य पर फायरिंग कर फरार हो गए। वे जयपुर में अजमेर रोड पर निर्माण नगर में राज गेस्ट हाउस में कमरा लेकर रुके थे। गेस्ट हाउस से ही पुलिस ने उनके नाम.पते मिले। पुलिस को कमलेश के बारे में भी पता लगा।

एसआई सुनील गोदारा ने बताया कि आदित्य की पत्नी की पूरे मामले में भूमिका की जांच कर रहे है। कॉल डिटेल चैक कर रहे हैं, हालांकि उसकी भूमिका संदिग्ध है। कमलेश से उसकी अक्सर मोबाइल पर बातें होती थी। जांच के बाद ही पूरे खेल का पता लगेगा। कमलेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

Exit mobile version