जल, थल व नभ में पर्यटकों के मनोरंजन को लेकर प्राकृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक एवं कृत्रिम पर्यटन स्थलों की जानकारी अब लघु फिल्म, फोल्डर व पुस्तिका से आमजन को मिल सकेगी। राजसमंद के इतिहास, प्राचीन धरोहर के साथ कुंभलगढ़ जंगल सफारी के नजारे और मनोरंजन को लेकर पेराग्लाइडिंग, बोटिंग, हेलीकॉप्टर जॉयराइड के बारे में जान सकेंगे। इसके लिए जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में जिला परिषद सीईओ नीमिषा गुप्ता ने अभिनव पहल की। इसके तहत जिलेभर के पर्यटन स्थलों को एक फोल्डर व लघु फिल्म में समायोजित कर प्रचार प्रसार का नया तरीका इख्तियार किया है। इससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए स्त्रोत भी विकसित होंगे। इस फोल्डर व लघु फिल्म का मंगलवार को रेलमगरा पंचायत समिति में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी द्वारा विमोचन किया गया। राजसमन्द पर्यटन दर्शिका एवं गीत का निर्माण साउण्ड एण्ड वेब्ज एन्टरटेनमेन्ट के सहयोग से करवाया गया है
राजसमन्द जिले में ऐसे कई रमणिक स्थल है जिनकी पर्यटकों को अब-तक जानकारी नहीं होने से वे अपनी यात्रा के दौरान इन स्थलों का आनन्द नहीं ले पा रहे थे, जिले के ऐसे रमणिक स्थलों का चयन किया जाकर वहॉ पर्यटन को बढावा देने एवं पर्यटकों को वहॉ की ब्यूटी का पूर्ण आनन्द उठाने व उन तक जानकारी पहुुचाने के लिये गीत तैयार किया गया है जिसमें जिले की समस्त पंचायत समितियों के ग्रामीण पर्यटन स्थलों पर फोकस किया गया है, प्रयास यही है कि जिले में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकोें को ग्रामीण जन-जीवन और गॉव की मिट्टी का अहसास कराया जा सकें यह सही है कि ग्रामीण परिवेश व संस्कृति को जानने और समझने के लिये पर्यटक लालायित रहते है, उनकी इसी चाहत को पूरी करने के लिये ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये राजसमन्द पर्यटन दर्शिका तैयार की गई है जिससे राजसमन्द में आने वाले पर्यटक यहॉ की कला-संस्कृति, भेषभूषा, रहन-सहन एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों से परिचित हो सकेंगे। पर्यटकों की वहॉ तक पहॅुच सुगम हो इसके लिये शिघ्र हीे इन स्थलों को गुगल मैप पर भी अपलोड किया जावेगा उक्त विचार निमिषा गुप्ता सीईओ जिला परिषद राजसमन्द ने जय राजसमन्द गीत के लोकार्पण के लिये आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
राजसमन्द पर्यटन दर्शिका में जिले के इन पर्यटन स्थलों को किया गया है सम्मिलित
राजसमन्द झील, नौ-चौकी, इरिगेशन पाल, पेराग्लाईडिंग एवं बोटिंग, हेलिकॉप्टर द्वारा जॉयराईड सेवा, द्वारकाधिश मन्दिर, पिपलान्त्री, मार्बल माईन्स, श्रीनाथ मन्दिर नाथद्वारा, मोलेला आर्ट, नन्दसमन्द एवं बाघेरीनाका बांध, राणा पुंजा स्मारक मचिन्द, रक्त तलाई खमनोर, शाही बाघ, हल्दी घाटी, चेतक समाधी व लाखेला तालाब, कुंभलगढ़ दुर्ग व जंगल सफारी, हमेरपाल, वेरो का मठ, परशुराम महोदव मन्दिर, आमज माता मन्दिर, चारभुजा मन्दिर गढ़बोर, श्री राम दरबार व लक्ष्मण झुला एव श्री रूपनारायण मन्दिर सेवन्त्री, गोरमघाट, महाराणा प्रताप विजय स्मारक दिवेर, महाबलिदानी पन्नाधाय पेनोरमा कमेरी, श्री जल देवी माता मन्दिर, श्री सूरजबारी माताजी, श्री द्वारकाधिश मन्दिर सादड़ी, देलवाड़ा जैन मन्दिर।
जय राजसमन्द गीत के बोल……
निरखो सा म्हारो राजसमन्द, आवो नी म्हारा राजसमन्द॥
राजसमन्द यो राजसमन्द …राजसमन्द यो राजसमन्द॥
शूराँ री धरती है म्हारी वीराँ री धरती है,
भक्ति- शक्ति री धरती म्हारी … राजसमन्द।
राजसमन्द यो राजसमन्द, राजसमन्द यो राजसमन्द॥
गढ़बोर में चारभुजा जी, सेवन्त्री रूपनारायण
नाथदुआरा श्रीजी बिराजे, है द्वारकाधीश रो आसण।
समदरियो हिल्लोलां लेवे, लहरावे राजसमन्द …
निरखो सा म्हारो राजसमन्द, आवोनी म्हारा राजसमन्द॥
मनोहारी दृश्य कंहीं है, कला शिल्प का केंद्र यहीं है
देखो जैन- मंदिर देलवाड़ा, हमेरपाल- लाखेला केलवाड़ा
वेरा का मठ, भील-बेरी हमारी, पूंजा का मचींद, जंगल सफारी
मोलेला का मृण शिल्प, बाघेरी का बाँध
पिछवाई- मीनाकारी, नैनों को लेते बांध
बादशाह- बाग का चौती गुलाब
मनोरम है सांगठ का तालाब
आमज माता, सूरजबारी माताजी के धाम
बेटी बचाओ हरित बनाओ,ध्येय पिपलांत्री ग्राम
गोरमघाट सुरम्य है घाटी
रेलगाडी है आती -जाती
कमेरी पन्नाधाय स्थली, पेनोरमा देखो सद्य
साँसेरा जलदेवी माताका मंदिर है जलमध्य।
- साउण्ड एण्ड वेब्ज एन्टरटेनमेन्ट के कलाकार जिन्होने यह खुबसूरत गीत तैयार किया
- संगीत: मनोज सुनील, गीतगारः डॉ. आनन्द श्रीवास्तव, स्वर: मनोज पोड़वाड़, डॉ. आनन्द श्रीवास्तव, रत्ना देवी राव, मेकअप: सपना सनाढ्य।
- कलाकार: प्रेमशंकर भट्ट, महेन्द्र कुमावत, यशवंत शर्मा, पवन शर्मा, फतेह सिंह राव, दिपक टांक, हित्विका शर्मा, गौरी सनाढ्य, दिपिका चुण्डावत।
- सहायक निदेशक: कुमार दिनेश, पवन शर्मा
- विडियो एडिटिंग व ग्राफिक्स डिजाईनिंग फतेहलाल कुमावत एवं महेन्द्र चौधरी,
- निर्देशन: मनोज पोरवाड़
- संकलन एवं सहयोग: नानालाल सालवी जिला समन्वयक एसबीएम राजसमन्द।
लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहे ये अतिथिगण
रतनी देवी जाट जिला प्रमुख राजसमन्द, दिप्ती माहेश्वरी विधायक राजसमन्द, आदित्य प्रताप सिंह प्रधान पंचायत समिति रेलमगरा, मनसुखराम डामोर उपखण्ड अधिकारी, भुवनेश्वर सिंह चौहान विकास अधिकारी, ईश्वर लाल खटीक तहसीलदार, काग्रेस निवर्तमान जिला अध्यक्ष, नानालाल सालवी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राजेश जैन एवं गिरीराज आगाल सहायक विकास अधिकारी सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य सहित समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचगण उपस्थित रहें।