Jaivardhan News

Shreeji Public School : सांस्कृतिक व खेलकूद सप्ताह की स्पर्द्धाओं में छात्र दिखे उत्साह

Shreeji Public School Nathdwara 02 1 https://jaivardhannews.com/shreeji-public-school-in-nathdwara-week-sports/

Shreeji Public School : राजसमंद जिले में नाथद्वारा स्थित श्रीजी पब्लिक सीनियर सैकंड्री स्कूल में सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह के दूसरे दिन पहली से तीसरी कक्षा के छात्र छात्राओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में ट्रेड़िशनल रेम्प वाक, एकल नृत्य, सलाद डेकोरेशन हुआ। इसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक नृत्य कौशल सृजनात्मकता एवं कलात्मकता को अभिव्यक्त किया।

Sports Week in School : श्रीजी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य महिपालसिंह शक्तावत ने बताया कि संस्कृति शो केस प्रतियोगिता के कक्षा 3 से 5 वर्ग में शेरे बानू, ऊना राठौड़, योजित शर्मा, खुशवीर सिंह राव, कुन्दन सोनी, शिवांश वशिष्ठ, गुलराज सिंह प्रथम रहे। सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिता के कक्षा 3 से 5 वर्ग में गर्विक शर्मा, श्रेया सोनी, युवराज सोनी, हार्दिका चौहान, तेजस श्रीमाली, वत्सल सोनी, यशराज सिंह मोजावत, हितेश्री चौहान प्रथम रहे। कक्षा 6 से 12 तक की खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर रेस, 800 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 200 मीटर रेस एवं लाँग जम्प प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 1500 मीटर रेस प्रतियोगिता के कक्षा 10 से 12 वर्ग में मंत्रराज सिंह, दक्ष पालीवाल, प्रथम एवं पीयूष सिंह, जीवन सिंह तंवर द्वितीय रहे। कक्षा 6 से 8 वर्ग की 400 मीटर रेस प्रतियोगिता में मधुर सोमानी, धर्मेन्द्र गहलोत, शिक्षा सिंह, कल्पना कुँवर, कुंवर सिंह खरवड़ प्रथम रहे। इसी प्रतियोगिता के कक्षा 6 से 12 वर्ग के 800 मीटर रेस में कुन्दन मेघवाल, सम्राट मेघवाल, जिज्ञासा शर्मा, काजल राजपूत, युवराज सिंह कितावत प्रथम रहे। डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता के कक्षा 11 से 12 वर्ग में हार्दिक गुर्जर प्रथम एवं विराट जोशी द्वितीय रहे। Nathdwara news

Student Activity : विजेता छात्रों को किया पुरस्कृत

Student Activity : सांस्कृतिक व खेलकूद सप्ताह के तहत दूसरे दिन कार्यक्रम में शिवसिंह चौहान विशेष अतिथ के तौर पर मौजूद रहें। इसके अलावा भारत विकास परिषद अध्यक्ष डॉ. केएल परमार, राधारमण गुर्जर, समाजसेवी नरेन्द्र पालीवाल, सुमन वरानिया, पूजा सेन, निशा सोनी, सूरज कुँवर चौहान, गरिमा औदिच्य, अन्नू कुँवर और किरण सोनी थे। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का संयोजन प्रज्ञा जोशी, दीप्ति खण्डेलवाल, सुमन राठौड़, विजय लक्ष्मी श्रीमाली, ऋचा शर्मा, स्वाति पुरोहित, दीपा शर्मा, मीना मिश्रा, हेमलता सोनी एवं आभा गौतम द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रहीम बख्श, बृजेन्द्र सिंह चौहान, भावेश तेली तथा महिपाल सिंह राठौड़ ने किया। प्रधानाचार्य महिपाल सिंह शक्तावत ने आभार व्यक्त किया। Rajsamand news

Exit mobile version