Shreeji Public School 04 https://jaivardhannews.com/shreeji-public-school-in-sports-activity/

Shreeji Public School : राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीजी पब्लिक सी. से. स्कूल में सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह धूमधाम से चल रहा है। 20 नवंबर, 2024 को आयोजित तीसरे दिन का कार्यक्रम कक्षा नर्सरी से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष रहा। इस दिन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन एकल नृत्य, समूह गान, क्ले आर्ट, मेहंदी और चित्रकला जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया। इस विशेषता थी कि इन प्रतियोगिताओं में छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। बच्चों और अभिभावकों ने मिलकर मंच पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस कार्यक्रम ने बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया और अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रतिभा को करीब से देखने का मौका दिया। Nathdwara News

Rajsamand news today : श्रीजी पब्लिक सी. से. स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन खेलकूद के विभिन्न क्षेत्रों में किया। लाँग जम्प, डिस्कस थ्रो, फास्ट वाॅकिंग, गोला फेंक, क्रिकेट और कबड्डी जैसी रोमांचक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। विशेष रूप से एकल नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 2 वर्ग में शिवान्या शेखर, मुद्रिका पुरोहित, हुनर गरासिया, जेनिषा जोशी, रुप कुमार झाला, ध्रुवी श्रीमाली, नैनिका गढ़वाल, क्रिस्टल यादव और अक्षत जीनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, कक्षा 3 से 5 वर्ग में जैनिल राव, तनिष साहू, रावी लोढ़ा, निष्ठा कुमावत, भाविका कुंवर, जियाना माहेष्वरी, खुश्वीर सिंह राव, वेदांशी शर्मा, पूर्वी सेन और देवीशी बंशीवाल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सुनहरा अवसर रहा। संस्कृति शाकेश प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 3 वर्ग में मितांश त्रिपाठी, प्रगर्व मुद्गल, काव्याश्री जोषी, देवादित्य सिंह चौधरी, शाष्वत आचार्य, गाम्या मेड़तिया, गर्वसंजय शर्मा, दक्षित जेठी और मिशा कोटियाना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को चकित कर दिया।

Sports competition : खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह से लिया भाग

Shreeji Public School 03 https://jaivardhannews.com/shreeji-public-school-in-sports-activity/

Sports competition : खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। शाॅट पुट, डिस्कस थ्रो, हर्डल रेस, ब्रिस्क वाॅक, कबड्डी और क्रिकेट जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया। शाॅट पुट में कक्षा 6 से 8 वर्ग में पीयूष गायरी, गतीव सुराणा और विधिका लौहार, डिस्कस थ्रो में कक्षा 6 से 10 वर्ग में ऋद्धिमा कुँवर और यामिनी सिंह, हर्डल रेस में कक्षा 10 से 12 वर्ग में आनन्द तेली, अनुज राठौड़ और सृष्टि मंत्री, ब्रिस्क वाॅक में कक्षा 9 से 12 वर्ग में चित्रांषी आशिया, कशीष प्रजापति और अभिज्ञ नागदा प्रथम रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में काजल राजपूत की टीम विजेता और पार्वती कुमावत की टीम उपविजेता रही। क्रिकेट प्रतियोगिता में डिफाॅल्टर ग्रुप (कप्तान मानस सनाढ़य) विजेता और ट्रोबुलेन्ट ग्रुप (कप्तान ऋषिराज सिंह चौहान) उपविजेता रहे।

Shreeji Public School : सांस्कृतिक व खेलकूद सप्ताह की स्पर्द्धाओं में छात्र दिखे उत्साह

Sports Activity in Shreeji Public School : ये रहे उपस्थित

Shreeji Public School 02 https://jaivardhannews.com/shreeji-public-school-in-sports-activity/

Sports Activity in Shreeji Public School : इस कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, कोठारिया सरपंच अजय सिंह चौहान, नमाना प्रधानाचार्य सुरेश जोशी, राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी दीपक बागोरा, नाथद्वारा किक्रेट संघ अध्यक्ष शेंकी गुर्जर, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल उपाध्याय, जिला बैडमिंटन सह सचिव नितेश माली और वरिष्ठ अध्यापक सुरेश कुमावत ने विशेष रूप से उपस्थित होकर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और उनका उत्साहवर्धन किया। अभिभावक निर्णायकगण के रुप में ऋतु गुर्जर, प्रियंका राठौड़, चांदनी सोनी, मेधा शर्मा, कविता पुरोहित, निकिता वरानिया, भावना शर्मा ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता का संयोजन प्रीति राजपुरोहित, वर्षा चौधरी, ऋचा शर्मा, अल्पिका वागरेचा, हर्षिता राव, एकता श्रीमाली, पूजा पालीवाल, मधु पुरोहित, अर्पणा श्रीमाली, मुकेश शर्मा, धीरज शर्मा, लोकेश लौहार द्वारा किया गया तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं का संयोजन गजेन्द्र वर्मा, प्रशांत शर्मा, ऋषि सनाढ्य, हेमन्त टेलर एवं करण पुरोहित द्वारा किया गया।