Jaivardhan News

नाथद्वारा के इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू, पहले ही रोचक मुकाबले

02 https://jaivardhannews.com/shreenathji-institute-of-collage-in-sports/

राजसमंद जिले नाथद्वारा के पास उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग एवं राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ लीलाधर पालीवाल अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच के आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता के तहत रोचक मुकाबले हुए, जिन्हें देख हर कोई रोमांचिक हो उठा। इस खेलकूद प्रतियोगिता में श्रीनाथजी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के साथ राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध 10 से अधिक महाविद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा भाग लिया जा रहा है।

मुख्य अतिथि लीलाधर पालीवाल ने खेल की जीवन में महत्ता एवम उपयोगिता तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलो की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक अशोक पारिख,तिलकेश भाटिया,प्राचार्य डॉ प्रकाश बहरानी,श्रीनाथजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के डीन डॉ केबी शुक्ला सहित संकाय सदस्य और प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट नोडल ऑफिसर डॉ. कपिल पारिख एवं डॉ. दीपक सुथार ने किया।

विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के रोचक मुकाबले

इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के तहत पहले दिन क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और कैरम प्रतियोगिताएं हुई। सभी स्पर्द्धाओं में स्टूडेंट में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने एक बढ़कर एक रोचक दमखम दिखाया और परिणाम भी चौंकाने वाले रहे।

Exit mobile version