Shreenathji Institute of Nathdwara 01 https://jaivardhannews.com/shrinathji-institute-nathdwara-in-workshop/

Shrinathji Institute Nathdwara : नाथद्वारा की उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने इंद्रा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के सहयोग से एक प्रेरणा बैठक पर कार्यशाला का आयोजन किया।

Rajsamand news today : उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. के एस राणा, हाई कमिश्नर सुल्तनत ऑफ़ ओमान, मुख्य वक्ता इग्नू रीजिनल केंद्र जोधपुर, अध्य्क्षता अशोक पारीख, प्राचार्य डॉ दीप्ति भार्गव की मौजूदगी में कार्यशाला आयोजित हुई। डाॅ भार्गव ने भारतीय संस्कृति के अनुसार अतिथियों का स्वागत करते हुए उपरना ओढ़ाया और स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में, संस्थान की प्राचार्य डॉ. दीप्ति भार्गव ने वर्ष 2016 से संचालित इग्नू केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों और उनकी भविष्य में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. के. एस. राणा ने बालिका शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एक शिक्षित बालिका न केवल स्वयं सशक्त होती है बल्कि वह समाज को भी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि एक बालिका के शिक्षित होने से पूरी पीढ़ी शिक्षित और सभ्य होती है। कार्यक्रम के निदेशक अशोक पारीख ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उन्हें अपने जीवन में शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया।

Shreenathji Institute of Nathdwara 03 https://jaivardhannews.com/shrinathji-institute-nathdwara-in-workshop/

Nathdwara News today : कार्यशाला में मुख्तियार अली ने इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया से लेकर परिणाम प्राप्त करने तक की संपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि वे इन पाठ्यक्रमों का उपयोग अपने करियर को कैसे आगे बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख और परीक्षा केंद्र से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां भी उन्हें प्रदान की गईं। उन्होंने प्रोजेक्ट रिपोर्ट और असाइनमेंट बनाने की प्रक्रिया को भी सरल शब्दों में समझाया। कार्यक्रम के अंत में एक ओपन सेशन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सौरभ कपूर, समन्वयक द्वारा किया गया। अंत में, प्राचार्य डॉ. दीप्ति भार्गव ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

Author